मात्र 10 रुपये के खर्च से ठंड में होगी पशुओं की सुरक्षा, सालों पुराना नुस्खा आज भी है असरदार

मात्र 10 रुपये के खर्च से ठंड में होगी पशुओं की सुरक्षा, सालों पुराना नुस्खा आज भी है असरदार

इन दिनों हमारे देश में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. सर्दी के दिनों में ठंड का असर इंसानों के साथ फसल और पशु-पक्षियों में भी देखने को मिलता है. आज आपको ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसमें मात्र 10 रुपये के खर्च से सर्दी के दिनों में पशुओं को पाला से बचाया जा सकता है.

dairy cattledairy cattle
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Dec 22, 2024,
  • Updated Dec 22, 2024, 12:30 PM IST

इन दिनों हमारे देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड का असर इंसानों के साथ पेड़-पौधे और फसलों के साथ पशु-पक्षियों पर भी पड़ता है. कई बार तापमान जरूरत से ज्यादा कम हो जाता है जिससे पशुओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर देखने को मिलता है. कई बार तो पाला लगने की वजह से पशुओं की मौत तक हो जाती है. इन दिनों अधिकांश पशु पालकों की चिंता बढ़ जाती है कि पशुओं को ठंड से कैसे बचाया जाए? इस खबर में आपको एक बहुत ही आसान और सस्ता उपाय बताने जा रहे हैं जिससे गाय-भैंस, बकरी और पोल्ट्री की पक्षियों को भी कड़ाके की ठंड से बचाया जा सकता है. 

रात के समय करें ये काम

सर्दी के दिनों में दिन के मुकाबले रात का तापमान अधिक कम रहता है. ठंड लगने की शिकायत अधिकांश रात के समय ही मिलती है. सुबह के समय पशु-पक्षियों को धूप में बांधें लेकिन रात के वक्त जरूरी काम करें. सबसे पहले तो पशुओं को रखने वाली जगह की मरम्मत करा लें. उनके शेड में किसी तरह की ठंडी हवा नहीं लगनी चाहिए. अब जो जरूरी काम बताने जा रहे हैं वो बहुत ही सस्ता और आसान है. आप पशुओं के शेड में 100 वाट वाला पीला बल्ब लगा दें इसके गजब के फायदे हैं. 

शेड में बल्ब लगाने के फायदे

100 वाट वाला पीला बल्ब हम सब बचपन से देखते आ रहे हैं. ये बल्ब जलने के थोड़ी देर बाद ही गर्म ऊष्मा छोड़ता है जिससे प्रकाश होने के साथ ही वातावरण में गर्मी भी बढ़ जाती है. इस पशुओं और पक्षियों के शेड में थोड़ा नीचे होल्डर में फंसा कर लगा दें. इस बल्ब की कीमत मात्र 10 रुपये के आसपास है लेकिन इसका काम बहुत जबरदस्त है. पुराने समय से ही लोग इस तरीके का इस्तेमाल करते आए हैं, ये बल्ब हीटर का काम करता है, अगर शेड बड़ा है तो दोनों कोने में बल्ब लगा दीजिए. 

ये भी पढ़ें: Dairy Farming: पशुपालन नहीं है खर्चीला, ये मुद्दे की बात नहीं जान पाई तो घाटे में घाटे में रहेगा डेयरी कारोबार

पशुओं को ठंड से बचाने के अन्य उपाय

बल्ब लगाने के अलावा और भी जरूरी उपाय है जो सर्दी से पशुओं की सुरक्षा करते हैं. सबसे पहला काम ये करना है कि पशुओं को बांधने वाले स्थान के नीचे यानी फर्श पर चूने का छिड़काव करें. इसके अलावा शेड के फर्श में पुआल बिछा दीजिए. पशुओं के बाड़े में अधिक देर तक गोबर, मूत्र या गंदा पानी ना जमा होने दें तुरंत उसकी सफाई करें. पशुओं को देने वाला पानी भी बासी नहीं होना चाहिए, हमेशा ताजा पानी पिलाएं. इन तरीकों से पशुओं की ठंड से सुरक्षा होगी.  
 

MORE NEWS

Read more!