Fish Pond Water in Rainy Season खासतौर पर तालाब में पलने वाली मछलियों के लिए जरूरी है कि उनकी तेजी से ग्रोथ हो. क्योंकि मछलियों की ग्रोथ होगी तो बाजार में उनके दाम भी अच्छे मिलेंगे. ये बात सही है कि फीड से मछलियों की ग्रोथ होती है और दवाईओं से मछलियां हेल्दी रहती हैं. लेकिन मछलियों के उसी तालाब में मछलियों की ग्रोथ के लिए चूना और गोबर भी उतना ही जरूरी है. क्योंकि मछलियों की ग्रोथ के लिए ये भी जरूरी है कि तालाब और तालाब का पानी प्रदूषण मुक्त रहे. फिशरीज एक्सपर्ट की मानें तो मछलियों की बढ़वार (ग्रोथ) के लिए फीड के साथ-साथ तालाब के पानी का हेल्दी होना भी जरूरी है.
क्योंकि मछलियों की हैल्थ पानी के साथ जुड़ी होती है, और जब हैल्थ अच्छी होगी तो मछलियां तेजी से ग्रोथ करेंगी. उन्हें कोई बीमारी भी नहीं होगी. अब ऐसे में मछली जितनी फ्रेश और वजनदार होगी उसके उतने ही अच्छे दाम मिलेंगे. यही वजह है कि एक्सपर्ट तालाब और पानी को हेल्दी बनाए रखने के लिए चूने और गोबर का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.
ये भी पढ़ें- Fish Farming: कोयले की बंद खदानों में इस तकनीक से मछली पालन कर कमा रहे लाखों रुपये महीना
ये भी पढ़ें- Cage Fisheries: 61 साल बाद 56 गांव अपनी जमीन पर कर रहे मछली पालन, जानें वजह