FMD: देश के 9 राज्यों में सीरो सर्विलांस पर हो रहा है काम, बढ़ जाएगा डेयरी-पशुपालन कारोबार

FMD: देश के 9 राज्यों में सीरो सर्विलांस पर हो रहा है काम, बढ़ जाएगा डेयरी-पशुपालन कारोबार

Prevention of FMD सीरो-सर्विलांस के आधार पर देश के कुछ खास राज्यों को खुरपका-मुंहपका (FMD) फ्री जोन बनाने की तैयारी चल रही है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो एनिमल प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट बढ़ाने में इससे काफी मदद मिलेगी. लेकिन खास बात ये है कि सीरो सर्विलासं का काम पूरा होने के बाद इस पर वर्ल्ड एनिमल हैल्थ ऑर्गेनाईजेशन (WOAH) की मुहर लगना भी जरूरी होगा. 

भैंस पालनभैंस पालन
नासि‍र हुसैन
  • New Delhi,
  • Aug 28, 2025,
  • Updated Aug 28, 2025, 2:44 PM IST

Prevention of FMD दूध उत्पादन और पशुओं की संख्या के मामले में भारत दुनिया के बाकी देशों से बहुत आगे हैं. बावजूद इसके डेयरी प्रोडक्ट एक्सपोर्ट के मामले में हम बहुत पीछे हैं. और इसकी बड़ी वजह है पशुओं की बीमारियां. खासतौर पर वो बीमारी जिन्हें लेकर विश्वस्तर पर चिंता जताई जा रही है और उसके इलाज पर भी काम चल रहा है. ऐसी ही एक बीमारी है खुरपका-मुंहपका (FMD). इसी को कंट्रोल करने के लिए देश के नौ बड़े राज्यों में सीरो सर्विलांस पर काम चल रहा है. सीरो सर्विलांस की मदद से नौ राज्यों को एफएमडी फ्री बनाने पर काम हो रहा है. 

एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो सभी नौ राज्यों के एफएमडी फ्री घोषि‍त होते ही यहां के पशुपालक और डेयरी सेक्टर की किस्मत खुल जाएगी. मिल्क प्रोडक्ट एक्सपोर्ट का रास्ता साफ हो जाएगा. पशुपालकों को दूध का अच्छा दाम मिलने लगेगा. इतना ही नहीं बफैलो मीट एक्सपोर्ट में भी तेजी आ जाएगी. एक्सपर्ट की मानें तो एफएमडी फ्री जोन बनाने के लिए कोआर्डिेनेशन, सर्विलांस, निरीक्षण और रोकथाम, मेडिकल और सामाजिक-आर्थिक योजना के मुताबिक काम किया जा रहा है. 

सीरो सर्विलासं से कैसे होगी एफएमडी की रोकथाम 

पशुओं में एफएमडी की रोकथाम करना बहुत आसान है. इसमे कोई पैसा भी खर्च नहीं होता है. सबसे पहले तो अपने पशु का रजिस्ट्रेशन कराएं. उसके कान में ईयर टैग डलवाएं. किसी भी पशु स्वास्थय केन्द्र पर साल में दो बार फ्री लगने वाले एफएमडी के टीके लगवाएं. टीका लगवाने के बाद इस बात का खास ख्याल रखें कि टीका लगने पर 10 से 15 दिन में पशु में प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है. इसलिए तब तक पशु का खास ख्याल रखें. बरसात के दौरान पशु के बैठने और खड़े होने की जगह को साफ और सूखा रखें.

सीरो सर्विलांस में क्या हैं एफएमडी के उपाय 

एफएमडी का कोई इलाज तो नहीं है, लेकिन कुछ जरूरी उपाय जरूर अपनाए जा सकते हैं. जैसे पीड़ित पशु को बाकी सभी पशुओं से अलग रखें. मुंह के घावों को पोटेशियम परमैंगनेट सॉल्यूशन से धोएं. इसके अलावा बोरिक एसिड और ग्लिसरीन का पेस्ट बनाकर उससे पशु के मुंह की सफाई करें. खुर के घावों को पोटेशियम सॉल्यूगशन या बेकिंग सोडा से धोएं. कोई एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं.

कौनसे हैं वो 8 राज्य 

कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और गुजरात में सीरो सर्विलास पर काम चल रहा है.
 

ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...

ये भी पढ़ें-Milk Growth: दूध का फ्रॉड रोकने को गाय-भैंस के खरीदार करा रहे डोप टेस्ट, पढ़ें डिटेल

MORE NEWS

Read more!