भारी बारिश से पशुओं के चारे की समस्या है? फटाफट जानिए बेहतर ऑप्शन

भारी बारिश से पशुओं के चारे की समस्या है? फटाफट जानिए बेहतर ऑप्शन

इस साल देश में सामान्य से अधिक बरसात हुई है जिसके कारण देश के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. ऐसे में कई फसलें बर्बाद हुई हैं साथ ही पशुओं के लिए हरे चारे की समस्या भी बन गई है. इस खबर में आपको बता देते हैं कि चारे की समस्या को कैसे दूर कर सकते हैं?

green foddergreen fodder
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Aug 28, 2025,
  • Updated Aug 28, 2025, 2:19 PM IST

इस साल देशभर में जबरदस्त बरसात हुई है. वैसे तो बारिश का महीना किसानों के लिए फायदेमंद माना जाता है लेकिन कई बार ये नुकसानदायक भी हो जाता है. आपको बता दें कि बरसात फसलों के लिए संजीवनी है लेकिन अगर जरूरत से ज्यादा हो जाए तो इससे फसलों के नष्ट होने का भी खतरा बना रहता है. अनाजों और बागवानी फसलों के अलावा पशुओं के लिए चारे वाली फसलों को भी बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है जिसके चलते हरे चारे की उपलब्धता में कमी देखी जा रही है. अधिकांश लोग सोचते हैं कि बारिश में तो हरे चारे खूब दिखते हैं फिर इसमें कमी क्यों बताई जा रही है, तो इस खबर में आपकी ये उलझन दूर करते हैं. 

हरे चारे की समस्या

बरसात के महीने में अगर सामान्य वर्षा होती है तो सभी फसलों के लिए बढ़िया रहता है. लेकिन अगर बरसात जरूरत से ज्यादा हो जाए तो फसलों के लिए नुकसानदायक है. आपको बता दें कि इस साल अधिक बारिश और बाढ़ के चलते किसानों के साथ पशुपालकों को भी बड़ा झटका लगा है. हरे चारे की समस्या बढ़ गई है. आपको बता दें कि इन दिनों मक्का, ज्वार और बाजरे जैसी चारे वाली फसलें अधिक बारिश की वजह से तबाह हो जाती हैं. इसके अलावा चारे में नमी अधिक होने की वजह से फफूंद और अन्य कीटों की समस्या बनी रहती है. यही कारण है कि इन दिनों चारे की समस्या बढ़ जाती है. 

चारे का विकल्प 

अगर आप पशुपालक हैं और हरे चारे की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपको ये जानना भी जरूरी है कि आखिर इसका विकल्प क्या है? आपको बता दें कि इन दिनों सूखा चारा-भूसा और साइलेज खिलाना अच्छा माना जाता है. साइलेज की बात करें तो ये हरे चारे वाली फसलों के तनों को काटकर बनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अमेरिका के दबाव में लिया फैसला, कॉटन की इंपोर्ट ड्यूटी खत्म करने पर केजरीवाल का हमला

इन्हें महीने भर स्टोर करके रखा जा सकता है. आपको बता दें कि साइलेज बनाते हुई इसकी नमी को सूखा लें ताकि उसमें फंगस का खतरा ना हो और लंबे समय तक स्टोर कर रखें. आइए जान लेते हैं कि साइलेज कैसे बनाया जाता है?

  • साइलेज बनाने के लिए पतले तने वाली फसलें चुनना चाहिए.
  • ध्यान रहे फसल पूरी तरह ना पकने पाए, अधकच्ची फसल की कटाई करें
  • जब भी साइलेज बनाएं तो तने की नमी का ध्यान रखें, सूखी हुई होनी चाहिए
  • साइलेज बनाते हुए तनों को बारीक काटें ताकि नमी आसानी से सूख जाए
  • इसे स्टोर करते हुए साफ और सूखे जूट के बोरे का इस्तेमाल करें

MORE NEWS

Read more!