FMD Free: किसी जोन-राज्य को WOAH से कैसे मिलेगा FMD फ्री का सर्टिफिकेट, पढ़ें डिटेल 

FMD Free: किसी जोन-राज्य को WOAH से कैसे मिलेगा FMD फ्री का सर्टिफिकेट, पढ़ें डिटेल 

FMD Free State डेयरी प्रोडक्ट और बोवाइन मीट एकसपोर्ट मामले में खासी जांच-पड़ताल होती है. भारत भी अपने डेयरी प्रोडक्ट और बोवाइन मीट एक्सपोर्ट को बढ़ाने के लिए हर संभव कोशि‍श कर रहा है. हाल ही में केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने देश के नौ राज्यों को खुरपका-मुंहपका (FMD) फ्री बनाने की मुहिम छेड़ी हुई है. 

नासि‍र हुसैन
  • New Delhi,
  • Aug 29, 2025,
  • Updated Aug 29, 2025, 9:56 AM IST

FMD Free State भारत में पशुपालन और डेयरी सेक्टर में बढ़ोतरी हो रही है. यही वजह है कि बहुत सारे ऐसे देश हैं जो भारत से बफैलो मीट और डेयरी प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं. लेकिन खुरपका-मुंहपका (FMD) बीमारी की वजह से ये मुमकिन नहीं हो पाता है. ये पशुओं की एक जानलेवा बीमारी है. भारत ही नहीं दुनियाभर के पशुपालक इससे पीडि़त हैं. लेकिन बहुत सारे ऐसे देश भी हैं जिन्होंने एफएमडी को कंट्रोल कर लिया है. देश में भी नौ राज्यों को एफएमडी फ्री बनाने पर काम चल रहा है. केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की निगरानी में सीरो सर्विलांस के तहत ये काम चल रहा है. 

लेकिन किसी भी जोन और राज्य को एफएमडी फ्री घोषि‍त कराना आसान नहीं होता है. वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ एनीमल हैल्थ (WOAH) जोन या राज्य की जांच करने के बाद सर्टिफिकेट पर मुहर लगाता है. ऑर्गेनाइजेशन की एक गाइड लाइन है उसका पालन करना होता है. जानकारों की मानें तो ये सभी नौ राज्य जल्द ही एफएमडी फ्री हो सकते हैं. 

जोन-राज्य को FMD फ्री के लिए क्या करना होगा 

एफएमडी फ्री राज्य या जोन बनाने के लिए पहले खुद घोषित करना होता है कि ये राज्य या इलाका एफएमडी फ्री हो चुका है. इसकी सूचना WOAH को भी दी जाती है. इस सूचना के बाद तथ्यों की जांच की जाती है कि क्या वाकई एफएमडी फ्री बनाने में गाइड लाइन का पालन किया गया है या नहीं. खासतौर से कुछ बिन्दुओं पर जांच की जाती है. जैसे, 

  • शुरुआत जोन और राज्य को एफएमडी फ्री घोषि‍त करने से होती है.  
  • जिस राज्य-जोन को घोषि‍त किया गया है वहां दो साल से कोई केस नहीं आया हो. 
  • राज्य में दो दौर के टीकाकरण के दौरान 95 फीसद टीकाकरण हो चुका हो.  
  • राज्य में 100 फीसद केस ट्रेसेबिलिटी हो.
  • राज्य में सीरो मॉनिटरिंग 80 फीसद से ज्यादा हो.
  • राज्य के बार्डर पर एसओपी के साथ पशु ट्रांसपोर्टेशन की जांच हो रही हो.
  • PCICDA अधिनियम 2009 की धारा 6 के तहत एफएमडी नियंत्रण क्षेत्र की अधिसूचना जारी हो.

इन राज्यों को एफएमडी फ्री बनाने की हो रही तैयारी 

केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के मुताबिक सीरो-सर्विलांस के आधार पर कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और गुजरात को एफएमडी फ्री जोन बनाने की तैयारी चल रही है. इसी के चलते एनीमल प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट बढ़ाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...

ये भी पढ़ें-Milk Growth: दूध का फ्रॉड रोकने को गाय-भैंस के खरीदार करा रहे डोप टेस्ट, पढ़ें डिटेल

MORE NEWS

Read more!