आपने लाखों और करोड़ो की महंगी गाड़ियां के नाम जरूर सुने होगें, लेकिन आपने कभी गाय, भैस या बकरी की कीमत लाखों या करोड़ो में नहीं सुनी होगी, इनकी कीमत हजारों तक सीमित है. लेकिन आप बांदा के इस भैंसे की कीमत सुनकर हैरानी में आ जाएंगे, जिसमे दो लग्जरी गाड़ियां आसानी से आ जाएंगी. बांदा के इस युवराज ब्रीड के भैंसे की कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. इस भैंस का पालन पोषण करने वाले किसान का कहना है कि वो इसकी सेवा अपने बच्चे की तरह करते हैं. वहीं, आपको बता दें कि ये भैंसा गाजर और हरी सब्जियां खाता है. ये भैंसा प्रतिदिन 15 किलो अनाज खाता है, इस भैंसे का अनोखा नाम भगिरा रखा गया है. आइए बताते हैं इस भगिरा भैंसे की पूरी कहानी...
यूपी के बांदा के कृषि विश्वविद्यालय में योगी सरकार और कृषि विभाग के साथ मिलकर किसान मेले का आयोजन किया गया है, जिसमे किसान आत्मनिर्भर और उनकी आय दोगुनी हो सकें इसके लिए सैकड़ो की संख्या में स्टॉल लगाकर उन्हें विशेष तौर पर जानकारियां दी जा रही हैं, जिसमे कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, खाद्य विभाग सहित कई विभाग मिलकर प्रगतिशील किसानों के माध्यम से स्थानीय किसानों को जानकारी दे रहे हैं. उसी क्रम में बांदा के किसान मेले में एक भैंसा जिसकी कीमत 25 लाख से ज्यादा बताई गई है वो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:- फरारी और मर्सडीज से भी है महंगे हैं ये भैंसे, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
किसान प्रिंस शुक्ला ने बताया कि यह युवराज जो हरियाणा का नौ करोड़ का भैसा है, उसी का बच्चा है. इसका नाम भगिरा है. इसका वजह 10 क्विंटल से ज्यादा है. यह हर महीने गाजर और हरी सब्जियां खाता है, इसके साथ-साथ प्रतिदिन 15 किलो अनाज के साथ हर समय हरी घास खाता है. प्रिंस का कहना है कि वह इसको अपने परिवार की सदस्य की तरह सेवा करते हैं, दिन में दो बार नहलाते हैं. ये जब पैदा हुआ था तो इसकी मां ने जब तक दूध दिया तब तक इसने पूरा दूध पिया. भगिरा अकेले दोनों टाइम का करीब 15 लीटर दूध पीता था.
इस ब्रीड का भैंसा इसलिए मशहूर है कि इसका सीमेन बहुत कीमती है. लोग इससे क्रॉस के लिए अच्छी कीमत देते हैं और भैंस अधिक और लंबे समय तक दूध देती है. इस नस्ल की भैस 8 से 12 लीटर का दूध एक समय मे देती है, जिससे किसानों का व्यापार बढ़ता है और आय भी बढ़ जाती है. इस ब्रीड का बच्चा दो साल में जवान हो जाता है. इसकी सेवा करने से इसकी कीमत भी तेजी बढ़ती है. आज किसान प्रिंस शुक्ला की मेले में मौजूद कृषि मंत्री और अफसरों ने जमकर तारीफ की, सभी किसानों से अपील की अच्छी नस्लों की गाय भैस पालकर अपनी आय बढ़ाएं. वहीं, सरकार इसपर सब्सिडी भी देती है.