पुष्कर मेले में आया 1500 किलो का भैंसा 'अनमोल', कीमत है 23 करोड़ रुपये

पुष्कर मेले में आया 1500 किलो का भैंसा 'अनमोल', कीमत है 23 करोड़ रुपये

1500 किलो का भैंसा अनमोल पुष्कर मेले में लोगों और विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रखा है. अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में अनमोल हरियाणा के सिरसा से हर बार आता है और पर्यटक इसे देखने आते हैं. बच्चे, बूढ़े, जवान अनमोल के साथ सेल्फी लेते नजर आते हैं. अनमोल लगभग 1500 से दो हजार रुपये का खाना खाता है जिसमें बादाम, काजू, दूध, दलिया शामिल है.

23 करोड़ रुपये का अनमोल भैंसा23 करोड़ रुपये का अनमोल भैंसा
दिनेश पाराशर
  • Pushkar,
  • Nov 15, 2024,
  • Updated Nov 15, 2024, 5:02 PM IST

राजस्थान के पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय पशु मेला चल रहा है जहां कई तरह के जानवर बिकने के लिए आए हैं. यहां तक कि प्रदर्शनी में शामिल करने के लिए जानवरों को लाया गया है. इस मेले में अनमोल नाम का एक भैसा भी आया है जिसकी कीमत 23 करोड़ रुपये है. सबसे खास बात ये है कि अनमोल भैंसे का वजन 1500 किलो है. हालांकि यह बिकने के लिए नहीं आया, लेकिन मेले की शोभा जरूर बढ़ा रहा है. इस भैंसे के साथ बच्चे, जवान, बूढ़े तक फोटो खिंचा रहे हैं. मोबाइल पर सेल्फी लेने वालों की लाइन लग रही है. यह भैंसा हरियाणा के सिरसा का है जिसे पालकर पशुपालक सीमेन का धंधा करते हैं. उसका सीमन महंगे रेट पर बिकता है जिसे लोग अपनी भैंसों को गाभिन कराने के लिए खरीदते हैं.

1500 किलो का भैंसा अनमोल पुष्कर मेले में लोगों और विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रखा है. अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में अनमोल हरियाणा के सिरसा से हर बार आता है और पर्यटक इसे देखने आते हैं. बच्चे, बूढ़े, जवान अनमोल के साथ सेल्फी लेते नजर आते हैं. अनमोल लगभग 1500 से दो हजार रुपये का खाना खाता है जिसमें बादाम, काजू, दूध, दलिया शामिल है. इसके मालिक परमिंदर बताते हैं कि इसे बेचना नहीं है क्योंकि इसके सीमन से उनका खर्च चलता है. साल भर में अनमोल का खाने पीने का खर्च तीन से चार लाख रुपये आता है.

अनमोल भैंसे के बारे में

अनमोल नाम का यह भैंसा मुर्रा नस्ल का है जिसकी ऊंचाई 5 फुट 8 इंच है जबकि यह 13 फुट लंबा है. इसका वजन 1500 किलो है. मेले में उसने कई भैंसों को पीछे छोड़कर नंबर वन का खिताब जीता है. इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड में भी इस भैंसे का नाम पहले नंबर पर है. इस भैंसे को राजस्थान सरकार की ओर से पुरस्कार भी मिलने वाला है. इससे पहले भी कई मेलों में अनमोल को पुरस्कार मिल चुका है.

ये भी पढ़ें: बांदा के कृषि मेले में आया बुंदेलखंड का सबसे महंगा भैंसा, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

अनमोल के मालिक का कहना है कि विश्व विख्यात इस भैंसे की उम्र 8 साल से कुछ ज्यादा है. इस भैंसे का मुख्य काम सीमन देना है जिससे भैंसों को गाभिन कराया जाता है. इसका सीमन कई राज्यों के पशुपालक ले जाते हैं और इस्तेमाल करते हैं. अनमोल का सीमन महाराष्ट्र, पंजाब, यूपी, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली सहित कई राज्यों के किसान ले जाते हैं. इसके सीमन से भैंसों के कई बच्चे पैदा हो चुके हैं. 

खाने-पीने पर लाखों खर्च

अनमोल के मालिक ने बताया कि उसे पालने का खर्च हर दिन का लगभग दो हजार रुपये तक आता है. साल में अलग-अलग खर्चों में तीन से चार लाख रुपये लग जाते हैं. इसकी देख-रेख और पालन के लिए हमेशा चार लोग लगे रहते हैं. यहां तक कि घर के अधिकांश लोग इसकी देखभाल में लगे रहते हैं. इसके खाने-पीने का भी स्पेशल इंतजाम होता है जिसमें काजू, बादाम से लेकर दूध आदि का सेवन कराया जाता है. इसका सीमन 250 रुपये में बिकता है जिससे इसके परिवार और उसके खुद का खर्च चलता है. इस भैंसे की कीमत 23 करोड़ रुपये तक लग चुकी है. हालांकि मालिक बताते हैं कि अनमोल को बेचना नहीं है क्योंकि वह परिवार के खर्च का बड़ा साधन है.

ये भी पढ़ें: फरारी और मर्सडीज से भी है महंगे हैं ये भैंसे, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

 

MORE NEWS

Read more!