National Gopal Ratna Award 2024: डेयरी के राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कारों का हुआ ऐलान, यहां पढ़ें लिस्ट 

National Gopal Ratna Award 2024: डेयरी के राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कारों का हुआ ऐलान, यहां पढ़ें लिस्ट 

पशुपालन एवं डेयरी विभाग (DAHD) ने साल 2024 के लिए पशुधन और डेयरी क्षेत्र में सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार (NGRA) के विजेताओं का ऐलान कर दिया है. ये पुरस्कार 26 नवंबर 2024 को मानेकशॉ सेंटर, नई दिल्ली में दिए जाएंगे. विजेताओं को पुरस्कार मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री द्वारा दिए जाएंगे. 

पशुओं को खाने में सरसों या मूंगफली की खली देना भी काफी अच्छा है. (Photo-Kisan Tak)पशुओं को खाने में सरसों या मूंगफली की खली देना भी काफी अच्छा है. (Photo-Kisan Tak)
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Nov 24, 2024,
  • Updated Nov 24, 2024, 10:19 AM IST

डेयरी और पशुपालन में कुछ अलग हटकर काम करने के लिए राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कारों का ऐलान किया जाता है. हर साल ये पुरस्कार व्यक्तिेगत पशुपालक, कोऑपरेटिव, डेयरी फार्म और टेक्नोलॉजी के लिए दिया जाता है. साल 2024 के पुरस्कारों का ऐलान भी हो चुका है. पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय पुरस्कारों की घोषणा करता है. पुरस्कारों के तहत पांच लाख से लेकर एक लाख रुपये तक दिए जाते हैं. मंत्रालय की ओर से जारी हुई लिस्ट के मुताबिक देशभर में कुल 15 लोगों को गोपाल रत्न पुरस्कार दिए जाएंगे. 26 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री सभी को ये पुरस्कार देंगे. इस बार के गोपाल रत्न पुरस्कारों में पूर्वोत्तर राज्यों के लिए अलग से एक खास कैटेगिरी जोड़ी गई है. इसका मकसद इस क्षेत्र में डेयरी विकास को बढ़ावा देना है. 

पुरस्कार में प्रथम स्थान के लिए पांच लाख रुपये, द्वितीय स्थान के लिए तीन लाख रुपये, तृतीय स्थान के लिए दो लाख रुपये और पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए विशेष पुरस्कार के तहत दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. कुल 2574 आवेदनों के बीच से 15 लोगों का चुनाव किया गया है. 

ये भी पढ़ें: Fisheries: जाड़ों में मछलियों को भी लगती है ठंड, होती हैं बीमार, जान बचाने को ऐसे दी जाती है गर्मी 

इन्हें दिए जाते हैं राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार देशी पशुओं को पालने वाले किसानों, कृत्रिम गर्भाधान (एआई) तकनीशियनों, पशुपालन और डेयरी के क्षेत्र में काम करने वालीं डेयरी सहकारी समितियों, दूध उत्पादक कंपनी, डेयरी किसान उत्पादक संगठनों (DFPO) को मान्यता देने और प्रोत्साहित करने के मकसद से दिए जाते हैं. यह पुरस्कार तीन कैटेगिरी में दिए जाते हैं. 

  • स्वदेशी मवेशी, भैंस नस्लों को पालने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान.
  • सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआई). 
  • सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी, दूध उत्पादक कंपनी, डेयरी किसान उत्पादक संगठन.

ये हैं पुरस्कार पाने वालों के नाम और उनके राज्य 

स्वदेशी मवेशी, भैंस की नस्लों का पालन करने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान

  • प्रथम रेणु, झज्जर, हरियाणा.
  • द्वितीय देवेंद्र सिंह परमार, शाजापुर, मध्य प्रदेश.
  • तृतीय सुरभि सिंह,बिजनौर,उत्तर प्रदेश.

NER के लिए खास कैटेगिरी में 

  1. जूना तमुली बर्मन, बजाली, असम.
  2. जुनुमा माली, मोरीगांव, असम.

सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति, दुग्ध उत्पादक कंपनी, डेयरी किसान उत्पादक संगठन

दो प्रथम पुरस्कार 

  • द गैबट मिल्क प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, अरावली, गुजरात.
  • दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड बिसानल, बागलकोट, कर्नाटक.
  • द्वितीय प्रतापपुरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड प्रतापपुरा, भीलवाड़ा, राजस्थान.
  • तृतीय टीएनडी 208 वदापथी एमपीसीएस लिमिटेड, कुड्डालोर, तमिलनाडु.

NER के लिए खास कैटेगिरी में 
कामधेनु दुग्ध उत्पादक समबाय समिति लिमिटेड नित्यानंद, बजाली, असम.

ये भी पढ़ें: National Milk Day: दूध ही नहीं दवाई भी हैं, क्या आप जानते हैं इन 5 फ्यूचर मिल्क के बारे में

सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी)

दो प्रथम पुरस्कार 

  • भास्कर प्रधान, सुबरनपुर, ओडिशा.
  • राजेंद्र कुमार, हनुमानगढ़, राजस्थान.
  • द्वितीय वीरेंद्र कुमार सैनी, हनुमानगढ़, राजस्थान.
  • तृतीय वी अनिल कुमार, अन्नामय्या, आंध्र प्रदेश.
  • NER के लिए खास कैटेगिरी में 
  • मोहम्मद अब्दुर रहीम, कामरूप, असम.
     

 

MORE NEWS

Read more!