कैसे शुरू कर सकते हैं बटेर पालन, जानिए शुरुआत से कमाई तक का मंत्र

कैसे शुरू कर सकते हैं बटेर पालन, जानिए शुरुआत से कमाई तक का मंत्र

पशुपालन का प्लान कर रहे हैं लेकिन कोई अच्छा सा आइडिया नहीं मिल रहा है? आपको बटेर पालन करना चाहिए जो पूंजि के साथ भी शुरु किया जा सकता है. आइए जान लेते हैं कि बटेर पालन कैसे किया जा सकता है.

quail farmingquail farming
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Sep 04, 2025,
  • Updated Sep 04, 2025, 3:39 PM IST

हमारे देश में बड़े पैमाने में लोग पशुपालन से जुड़ रहे हैं. पशुपालन कमाई का अच्छा जरिया भी बनता जा रहा है. इसको देखने के बाद नए-नए लोग भी इस फील्ड से जुड़ रहे हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो छोटे पैमाने से पशु-पक्षियों से जुड़ा बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन उनके पास इसका कोई अनुभव और जानकारी नहीं है. ऐसे लोगों के लिए बटेर पालन अच्छा व्यवसाय हो सकता है. बटेर पालन इस तरह की शुरुआत के लिए अच्छा ऑप्शन माना जाता है. आइए जान लेते हैं कि बटेर पालन कैसे करें और इसके फायदे क्या हैं?

बटेर पालन की शुरुआत 

पिछले कुछ सालों से बटेर पालन कमाई का अच्छा जरिया बनता जा रहा है. इसको पालने का तरीका बिल्कुल पोल्ट्री फार्म यानी की मुर्गियों की तरह ही होता है. आइए जान लेते हैं कि इसकी शुरुआत के लिए किन बारीकियों को ध्यान में रखना होता है. स्टेप बाय स्टेप सारी बातें जान लेते हैं. 

  • बटेर पालन के लिए साफ और शांत जगह चुनना चाहिए
  • इनको रखने के लिए जो पिंजरा बना रहे हैं वो जमीन से ऊपर हो तो अच्छा है
  • तापमान 20-25 डिग्री सेल्सियस अच्छा माना जाता है, इसके अलावा कम से कम 16 घंटे धूप और प्रकाश बनाए रखें
  • स्वचालित फीडर और वाटरर का उपयोग करें ताकि भोजन और पानी की बर्बादी न हो
  • बटेर को संतुलित आहार दें, बाजार में इनके लिए फीड उपलब्ध होते हैं
  • प्रति  बटेर रोजाना कम से कम 20-30 ग्राम फीड की आवश्यकता होती है
  • साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, ताकि संक्रमण का खतरा ना हो
  • बटेर की बेहतर नस्ल के बारे में जानकारी लें उसके बाद ही पालें
  • जापानी बटेर सबसे आम और अच्छी है, लेकिन मांस के लिए पाल रहे हैं तो ब्रायलर बटेर चुनें

ये भी पढ़ें: किसानों को GST की संजीवनी, ट्रैक्टर सस्ता, फल-सब्जी-प्रोसेसिंग पर राहत.. किफायती हुए उर्वरक

बटेर पालन से फायदा 

बटेर पालन कमाई के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. इससे आप अंडा और मांस बेचकर कमाई कर सकते हैं. इनके अंडे और मांस की कीमत मुर्गियों के अंडे और मांस से अधिक हो सकती है. पशुपालन से जुड़े बिजनेस के लिए बटेर अच्छा ऑप्शन इसलिए है क्योंकि इनके अंडों और मांस की बाजार मांग जबरदस्त होती है. ये छोटे पक्षी होते हैं इसलिए इनको पालने के लिए अधिक जगह की भी जरूरत नहीं होती है. बटेर पालन कम खर्च में शुरू किए जाने वाला कारोबार माना जाता है इसलिए इसे पालना छोटे पशुपालकों के लिए भी अच्छा माना जाता है. यही कारण है कि आप पहली बार पशुपालन से जुड़ रहे हैं तो बटेर पालना बेस्ट ऑप्शन है. 
 

MORE NEWS

Read more!