Dairy Farming: 5 गाय से शुरुआत के साथ आज डेयरी में 40 गाय, पढ़ें कैसे मिली सफलता

Dairy Farming: 5 गाय से शुरुआत के साथ आज डेयरी में 40 गाय, पढ़ें कैसे मिली सफलता

विशेश्वर साही ने सरकारी योजना के तहत पांच गायें खरीदी, जिसमें उन्हें पचास फीसदी का अनुदान मिला. आज इनके पास छोटे बड़े गायों को मिलाकर कुल 40 गायें हैं. ब्रीडिंग के लिए उन्होंने साहीवाल नस्ल का बैल भी खरीद लिया है, इसके जरिए अब वो नस्ल में सुधार करा रहे हैं.

अपने गायों के बीच खड़े विशेश्वर साही फोटोः किसान तक
पवन कुमार
  • Ranchi,
  • Mar 18, 2023,
  • Updated Mar 18, 2023, 2:37 PM IST

बीएमसी खुलने के बाद हुआ फायदा

गांव में बीएमसी खुलने के बाद विशेश्वर साही के साथ-साथ ग्रामीणों को काफी लाभ हुआ. ग्रामीणों को गांव में ही दूध के अच्छे दाम मिलने लगे और विशेश्वर साही को बीएमसी की देखरेख का जिम्मा मिल गया. इसके साथ ही उन्होंने खुद की गौशाला शुरू की. गोबर के अच्छे दाम मिले इसलिए सिर्फ गोबर को ना बेचकर वर्मी खाद बनाने का कार्य शुरू किया, इसके अलावा अपनी जमीन पर उन्होंने गोबर गैस प्लांट भी लगाया है. इस तरह से वो गोबर का पूरा इस्तेमाल करते हैं. गायों को चारा खिलाने के लिए वो जई घांस की खेती करते हैं, इस तरह से वो गौपालन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

MORE NEWS

Read more!