UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड के चपेट में है. घने कोहरे और शीतलहर से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है. खेती-किसानी में भी इसका असर देखने को मिल रहा है.घने कोहरे की वजह से लोग सुबह के समय भी अपनी गाड़ियों की लाइटें जला कर चल रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल लोगों को कोहरे से राहत मिलती नहीं दिख रही है, आज भी कई इलाकों में घने से घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो 29 और 30 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 29 तारीख को कुछ जगहों पर घना से अत्यधिक घना कोहरा पड़ने की उम्मीद है. वहीं अलग-अलग स्थान पर ठंडा दिन रहने के आसार है. इसके साथ ही 31 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के जिलों में और 1 जनवरी 2024 को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कई जगह बारिश और बौछार पड़ने का अलर्ट जारी हुआ है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क ही रहेगा, लेकिन इस बीच कई इलाक़ों में घने से भी घना कोहरा छाया रहेगा. राज्य में एक दो स्थानों पर आज बेहद ठंडा दिन रह सकता है. कोहरे का सिलसिला शनिवार को भी चलता रहेगा. इस दौरान भी कई इलाक़ों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. आज सबसे कम न्यूनतम तापमान बहराइच में दर्ज किया गया जहां रात्रि का पारा 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रहा. उन्होंने बताया कि यूपी में 30 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसका असर प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा. इस दौरान शीतलहर और रविवार को कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इस बार नए साल की शुरुआत बारिश और कोहरे के साथ होने की संभावना जताई गई है.
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि घने कोहरे की चेतावनी जारी कर दी गई है. आज और कल लोगों को रात, शाम और सुबह के वक्त कोहरा अधिक होने की वजह से सफर करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. जितना हो सके रात के वक्त निकलने से बचें, कोहरा अधिक होने के चलते विजिबिलिटी ना के बराबर होने का पूर्वानुमान है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, आगरा, उरई व प्रयागराज में न्यूनतम दृश्यता शून्य हो गई थी. इसके साथ ही बलिया में 15 मीटर और अयोध्या, बाराबंकी, फुर्सतगंज, फतेहपुर, शाहजहांपुर में 20 मीटर तक न्यूनतम दृश्यता पहुंच गई थी. वहीं बहराइच, गोरखपुर, बस्ती, बांदा, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, हमीरपुर, नजीबाबाद और कुशीनगर में 50-100 मीटर की न्यूनतम दृश्यता के परिणाम स्वरूप घने कोहरे की स्थितियों के कारण प्रदेश में अनेक स्थानों पर अधिकतम तापमान में 4-10°C तक की गिरावट के कारण कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चले गये थे. 7.4°C की गिरावट के साथ लखनऊ और 4.5°C की गिरावट के साथ हरदोई में तकनीकी रूप से इस सीजन में प्रदेश में पहली बार शीत दिवस की स्थिति परिलक्षित हुई है.
यूपी के ज़्यादातर इलाकों में आज कोहरा छाए रहने का अलर्ट है. इनमें से गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कुशीनगर, बदायूं, फर्रुखाबाद, कन्नौज, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, सीतापुर और लखीमपुर खीरी में आज घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today