UP Weather: अगले 24 घंटों में यूपी के 15 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया कैसा रहेगा आज का मौसम?

UP Weather: अगले 24 घंटों में यूपी के 15 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया कैसा रहेगा आज का मौसम?

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 2 सितंबर से मॉनसून एक्टिव होने जा रहा है. धीरे- धीरे बारिश का सिलसिला बढ़ने के आसार है. मॉनसून ट्रफ के दक्षिण से अपने सामान्य स्थिति की ओर खिसकने के संकेत हैं.

Advertisement
UP Weather: अगले 24 घंटों में यूपी के 15 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट,  IMD ने बताया कैसा रहेगा आज का मौसम?यूपी में आज से फिर एक्टिव होगा मॉनसून (Photo-Kisan Tak)

UP Weather Update: यूपी में मौसम का यूटर्न 2 सितंबर यानी सोमवार से देखने को मिलेगा. आज से प्रदेश में बारिश का दायरा बढ़ने जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में ठीकठाक बारिश होने की संभावना है. वहीं रविवार को राजधानी लखनऊ, बरेली, झांसी, सुल्तानपुर, गोरखपुर आदि जगहों पर झमाझम बारिश होते देखने को मिली है. इससे लंबे समय से बढ़ी उमस से लोगों को बड़ी राहत मिली है. आईएमडी ने अगले 24 घंटों में यूपी के 15 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई है. 2 अगस्त को प्रदेश में बारिश का दायरा बढ़ने के आसार जताए गए हैं. इस दौरान पश्चिमी यूपी में अधिकतर जगहों पर बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वी यूपी में पश्चिमी यूपी की तुलना में कम जगहों पर बारिश होने के आसार हैं. 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

रामपुर, बरेली, पीलीभीत, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, झांसी, ललितपुर में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के कई अन्य जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. लखनऊ में अगले कुछ दिन हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

मॉनसून एक बार फिर से एक्टिव

वहीं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 2 सितंबर से मॉनसून एक्टिव होने जा रहा है. धीरे- धीरे बारिश का सिलसिला बढ़ने के आसार है. मॉनसून ट्रफ के दक्षिण से अपने सामान्य स्थिति की ओर खिसकने के संकेत हैं, इसकी वजह से अगले कुछ दिन प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. रविवार को मुताबिक राजधानी लखनऊ में 4.2 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है. जबकि बरेली में 8.2 मिमी, झांसी में 8 मिमी , गोरखपुर में 3.7 मिमी, सुल्तानपुर में 2.4 मिमी बारिश दर्ज हुई.

6 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी

इसी तरह 3 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर बादल गरजने के साथ साथ बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर ही बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि 4, 5 और 6 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अधिकतर जगहों पर बारिश होने की संभावना है.

प्रयागराज और मेरठ में सर्वाधिक 36.5 डिग्री तापमान

रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रयागराज व मेरठ में सर्वाधिक 36.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं कानपुर व आगरा में 36.2 डिग्री और सुल्तानपुर, उरई व सुल्तानपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में सबसे कम 24 डिग्री सेल्सियस तो मेरठ में 25 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 25.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

 

POST A COMMENT