मॉनसून की बारिश किसी भी तरह से रुकने का नाम नहीं ले रही है और पहाड़ी राज्यों में इसका कहर देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने के साथ-साथ लैंडस्लाइड की घटनाओं ने आम जन-जीवन को मुश्किल में डाल दिया है. पहाड़ी राज्य के लोग जहां बारिश की वजह से दहशत में जीने को मजबूर हैं तो वहीं मैदानी इलाकों जैसे पंजाब और हरियाणा में बाढ़ के हालातों ने जीना मुहाल कर दिया है. मौसम विभाग ने आज यानी 31 अगस्त के लिए भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.9 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.7 डिग्री कम है. शाम 5.30 बजे नमी का स्तर 95 प्रतिशत था.
मौसम विभाग ने आज पूर्वी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली और शाहदरा जैसे इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वीरं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम 6 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज की गई, जिसका वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 73 था.
यूपी के लिए मौसम विभाग ने अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राज्य में आज से कई हिस्सों में भीषण बारिश की शुरुआत हो सकती है. आईएमडी ने पश्चिमी यूपी के साथ-साथ पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका जताई है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर संवेदनशील जिलों में भारी बारिश जारी रही तो मृतकों की संख्या और नुकसान और बढ़ सकता है. यहां पर कई हिस्सों में पुनर्निर्माण कार्य जारी है, लेकिन बार-बार हो रहे भूस्खलन, लगातार बारिश और दुर्गम भू-भाग के कारण काम में बाधा आ रही है. अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में सड़कें साफ करने, बिजली बहाल करने और पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता दी जा रही है.
वहीं बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हैं और भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज देहरादून सहित 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर के पहले हफ्ते में उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. जबकि दूसरे सप्ताह से भारी बारिश का सिलसिला धीमा पड़ सकता है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को मुंबई में आज बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. शहर में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण शहर भर में जलभराव और व्यवधान की स्थिति बनी हुई है.महाराष्ट्र के कुछ इलाकों, जैसे पुणे, ठाणे, रायगढ़, सतारा, जालना और औरंगाबाद, में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, नासिक, लातूर, पालघर, नागपुर और चारपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. क्षेत्रीय मौसम विभाग द्वारा जारी नाउकास्ट के अनुसार, मुंबई शहर और उपनगरीय इलाकों तथा ठाणे, पुणे, नासिक, सतारा और कोल्हापुर सहित अन्य जगहों पर येलो 'वॉच' अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today