देश में भारी बारिश से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तब मॉनसून का सिलसिला अभी भी जारी है. खासतौर पर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी इलाकों में इस समय बारिश जमकर कहर ढा रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पहाड़ी राज्यों के अलावा झारखंड, मध्य प्रदेश और राजधानी दिल्ली में भी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस बीच उत्तर प्रदेश और बिहार की बात करें तो यहां के लिए फिलहाल राहत भरी खबर है. हालांकि, ओडिशा में तूफानी बारिश की संभावना जताई गई है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज यानी 29 अगस्त को राजधानी के छतरपुर, वसंत विहार, द्वारका, वसंत कुंज, हौज खास, पालम, मालवीय नगर, महरौली, आईजीआई हवाई अड्डा, इग्नू और गुरुग्राम के क्षेत्रों सहित अलग-अलग स्थानों पर गरज और चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की आशंका जताई गई है. ऐसे में लोगों को उमस से राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में 29 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. खरगोन, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल, बालाघाट, मांडला में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, राजस्थान में आज 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक, उदयपुर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, सिरोही, प्रतापगढ़, राजसमंद में मूसलाधार बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है. लोगों और किसानों को इस दौरान अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 29 अगस्त और 30 अगस्त को झारखंड में मूसलाधार बारिश एक बार फिर से कहर बरपाएगी. वहीं, 31 अगस्त से 3 सितंबर के दौरान ओडिशा में तूफानी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान मछुआरों को समुद्र के किनारे नहीं जाने के लिए चेतावनी जारी किया गया है. झारखंड में मुसलाधार बारिश को देखते हुए किसानों से खेत में काम करते समय ध्यान रखने के लिए अपील किया गया है.
उत्तराखंड में आज एक बार फिर से बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, नैनीताल में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में थोड़ी सी राहत के संकेत हैं. हालांकि, तबाही का खतरा अब भी पूरी तरह टला नहीं है. जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट की जगह अब येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग शिमला के मुताबिक आज हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों कांगड़ा, ऊना, मंडी, सिरमौर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today