उत्तर प्रदेश की धरती पर 9 जुलाई को हरियाली का इतिहास रचा जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' थीम पर बुधवार को एक दिन में 37 करोड़ पौधों का महाअभियान चलाया जाएगा. इस अभियान की शुरुआत सीएम योगी अयोध्या और आजमगढ़ से करेंगे, जबकि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बाराबंकी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मेरठ और ब्रजेश पाठक लखनऊ में पौधरोपण करेंगे.
इस ऐतिहासिक पौधरोपण अभियान के लिए प्रदेशभर में 52.43 करोड़ पौधे तैयार किए गए हैं. नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. सीएम योगी अयोध्या और आजमगढ़ में न केवल पौधरोपण करेंगे, बल्कि किसानों से जनसंवाद भी करेंगे और कार्बन क्रेडिट के तहत सात किसानों को चेक भी सौंपेंगे.
यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू किया गया है, जिसमें न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि भावनात्मक जुड़ाव को भी प्राथमिकता दी गई है. अभियान के तहत 9 जुलाई को आधे दिन तक सभी कार्यालय, विद्यालय और संस्थान पौधरोपण कार्य में सहयोग करेंगे.
इस महाभियान में प्रदेश के 26 विभाग और लगभग 25 करोड़ नागरिक भाग लेंगे. पौधे सभी 18 मंडलों में लगाए जाएंगे. सर्वाधिक पौधे लखनऊ मंडल में रोपे जाएंगे. वन, वन्यजीव और पर्यावरण विभाग मिलकर अकेले 14 करोड़ से अधिक पौधे लगाएंगे. हर जिले में नोडल अधिकारी पौधरोपण की निगरानी करेंगे.
* अटल वन, एकता वन, एकलव्य वन, ऑक्सी वन, शौर्य वन, त्रिवेणी वन और गोपाल वन की स्थापना की जाएगी
* प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों द्वारा सहजन के दो-दो पौधे लगाए जाएंगे
* 13 प्रमुख नदियों समेत कुल 21313.52 हेक्टेयर में 3.56 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे
* सड़क किनारे वन विभाग लगाएगा 1.14 करोड़ पौधे
* एक्सप्रेसवे के किनारे 2.5 लाख पौधे लगाए जाएंगे
* https://upforest.gov.in तथा https://upfd.in/upfdmedia/secure/login/login.aspx पर क्लिक करके या क्यूआर कोड स्कैन करके भी पौधरोपण की फोटो करें अपलोड
योगी सरकार का यह हरित संकल्प केवल पर्यावरणीय पहल नहीं है, बल्कि यह भावनात्मक, सामाजिक और आर्थिक विकास का प्रतीक है. यह अभियान न केवल प्रदेश को हरियाली से ओतप्रोत करेगा, बल्कि पर्यावरण सुरक्षा और जन-जागरूकता का एक प्रेरणादायी उदाहरण भी बनेगा.
ये भी पढे़ं-
महाराष्ट्र के प्याज किसानों की मांग होगी पूरी! केंद्रीय मंत्री ने कही बड़ी बात
हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से कैसे होगी खेती, किन बातों का रखें ध्यान? जानिए सबकुछ
एक मामूली कमरे में शुरू हुई आटा चक्की, अब सरकारी योजना की बदौलत बनाई वैश्विक पहचान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today