उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर है. क्योंकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. जबकि राजधानी लखनऊ समेत अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. हालांकि मेरठ, मुजफ्फरनगर और झांसी समेत कई जिलों में बारिश भी दर्ज की गई है. मेरठ जिले से सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. लेकिन तब तक प्रदेश में गर्मी और उमस का सितम जारी रहेगा.
इसी क्रम में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 24 जुलाई यानी गुरुवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पूर्वी यूपी में भी कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. उन्होंने अनुमान लगाते हुए कहा कि आज सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, महोबा और ललितपुर में गरज चमक के साथ बारिश के छींटे पड़ सकतें है. गुरुवार की शाम से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में 24 जुलाई को एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिसके कारण यूपी के दोनों ही संभाग में 25 जुलाई से अच्छी बारिश की स्तिथि दिखाई दे रही है. बारिश के कारण फिर तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी भी आएगी और लोगों को इस उमस भरी गर्मी से राहत भी मिलेगी.
वहीं बुधवार को यूपी के बलिया में सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया.बलिया में यहां अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि गोरखपुर में 37.8℃, बहराइच में 37.2℃, कानपुर शहर में 36.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. सुल्तानपुर में 36.7℃, फुरसतगंज में 36.8℃, गाजीपुर में 36.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बलिया में 30℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. गाजीपुर में 29℃, बस्ती में 29℃, फतेहगढ़ में 28.8℃, हमीरपुर में 29.2℃, प्रयागराज में 28℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ में 108.6 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है. मुजफ्फरनगर में 52 मिमी, शाहजहांपुर में 21.4 मिमी, झांसी में 5.1 मिमी, कानपुर ग्रामीण में 24.4 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई है. उधर, IMD ने लोगों को सलाह दी है कि वे खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
ये भी पढ़ें-
Tractor Care Tips: ट्रैक्टर का क्लच कहीं खराब तो नहीं हो रहा? जानिए लक्षण और रखरखाव के तरीके
यूपी के 2.5 लाख घरों में बायोगैस यूनिट लगाएगी योगी सरकार, किसान देगा सिर्फ 3,990 रुपये
महाराष्ट्र में फसल खराबे को लेकर 337 करोड़ मंजूर, इन इलाकों के किसानों के खाते में आएंगे पैसे
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today