कई राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट, विफा चक्रवात का आगे कैसा रहेगा असर? पढ़ें आईएमडी का अपडेट

कई राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट, विफा चक्रवात का आगे कैसा रहेगा असर? पढ़ें आईएमडी का अपडेट

देश में मॉनसून सक्रिय हो गया है और ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कोंकण, विदर्भ और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. तेज हवाएं, बिजली गिरने और बाढ़ जैसी स्थिति की आशंका जताई गई है.

Advertisement
कई राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट, विफा चक्रवात का आगे कैसा रहेगा असर? पढ़ें आईएमडी का अपडेटकई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट (फाइल फोटो)

देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसून सक्रिय हो गया है और कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, विदर्भ, पश्चिम बंगाल, कोंकण और घाट इलाकों में जमकर बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं, बिजली गिरने और बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और ‘विफा’ चक्रवात के बचे हुए असर के चलते देश के पूर्व, मध्य और पश्चिमी इलाकों में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश जारी रहेगी. मछुआरों को समंदर से दूर रहने की सलाह दी गई है.

दिल्ली में आगामी दिनों में मौसम नम बना रह सकता है. 25 से 30 जुलाई तक हर दिन गरज के साथ बारिश या मेघगर्जन की संभावना है. अधिकतम तापमान 36°C से घटकर 31°C तक आ सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24-25°C के आसपास रहेगा. इस दौरान आर्द्रता में भी बढ़ोतरी देखी जाएगी, जो 55% से बढ़कर 80-95% तक जा सकती है. हालांकि, मौसम विभाग ने इस दौरान किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन तेज हवाओं और बारिश के चलते स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. बारिश से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है.

ओडिशा, MP-CG में बारिश का दौर

मौसम विभाग के मुताबिक, आज ओडिशा, आज और कल छत्तीसगढ़, जबकि 26 और 27 जुलाई को मध्यप्रदेश में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा महाराष्‍ट्र के विदर्भ और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी आज भारी बारिश का अनुमान है. इन राज्यों में अगले 4-5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. इससे निचले इलाकों में जलभराव, सड़कों पर पानी और किसानों की फसलों को नुकसान की आशंका जताई गई है.

कोंकण और घाट क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट

महाराष्ट्र के कोंकण, घाट क्षेत्रों और गुजरात के कई इलाकों में 30 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आज कोंकण और घाट क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी है. गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में 26 से 29 जुलाई के बीच बारिश का दौर चलेगा और 27-28 जुलाई को कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के भी कई जिलों में 25-26 जुलाई को भारी बारिश होगी. इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनने और किसानों को नुकसान की आशंका है.

दक्षिण भारत और उत्तर-पूर्व में तेज बारिश की संभावना

दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में भी भारी बारिश होगी. 24 जुलाई को कर्नाटक के तटीय हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. 24 से 27 जुलाई तक इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम जैसे राज्यों में भी 26 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. झारखंड, बिहार, सुभिमालयन बंगाल और सिक्किम में भी लगातार बारिश होने की संभावना जताई गई है.

‘विफा’ के असर से बना कम दबाव का क्षेत्र

ट्रॉपिकल साइक्लोन ‘विफा’ के असर से उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है, जो अगले 24 घंटों में पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा. इसके कारण तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप के तटीय क्षेत्रों में समंदर बहुत उग्र रहेगा. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के आसपास के इलाकों में मछुआरों को 29 जुलाई तक समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है.

POST A COMMENT