पूरे देश में इन दिनों मॉनसून का दौर जारी है. इस दौरान कई राज्यों में बादल आफत बनकर बरस रहे हैं. ये बारिश जहां एक ओर आम आदमी के लिए मुसिबत बनकर बरस रही है वहीं, दूसरी ओर खेती-किसानी के लिहाज से यह बारिश बेहद जरूरी भी है. दरअसल, इन दिनों उत्तर भारत में मौसम सुहावना बना हुआ है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.वहीं, पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का क्रम जारी है. राजधानी में आज हल्की बारिश होने का अनुमान है. सावन के मौसम में दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ बिहार से लेकर तेलंगाना और बंगाल तक मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई जगहों पर नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई हिस्सों में आज यानी 24 जुलाई को बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है. इसी बीच गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहावना बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है. इस समय प्रदेश के कई जिलों में दिन में भीषण गर्मी का सिलसिला शुरू हो गया है. राजधानी लखनऊ से लेकर अधिकतर जिलों में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. हालांकि मेरठ, मुजफ्फरनगर और झांसी समेत कई जिलों में बारिश का दौर भी जारी है. मेरठ जिले से सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं, आने वाले दिनों में प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. लेकिन तब तक प्रदेश में गर्मी और उमस का सितम जारी रहेगा.
बिहार में 24 घंटों के दौरान अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट देखी जा सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान में गिरावट की बहुत कम उम्मीद है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 12 जिलों जिसमें, अररिया, पूर्णिया, बेगूसराय, किशनगंज, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, गया, जहानाबाद, नवादा, बांका और भागलपुर में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और वज्रपात की चेतावनी जारी की है.
तेलंगाना के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, आईएमडी ने अगले दो दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. इसके मद्देनजर अधिकारियों ने स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती उपाय तेज कर दिए हैं. हैदराबाद में मंगलवार रात से "हल्की से मध्यम" बारिश शुरू हुई है जो शुक्रवार तक जारी रहेगी.
आईएमडी ने बंगाल की खाड़ी के उत्तर में बुधवार को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण 24 से 28 जुलाई तक पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने कहा है कि 25 से 28 जुलाई के बीच कुछ उप-हिमालयी जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, झारग्राम, बांकुरा और पुरुलिया सहित कई जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today