उत्तर प्रदेश में बारिश की रफ्तार सुस्त पड़ने से दिन के समय में ठीकठाक गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग (IMD) से मिली जानकारी के अनुसार, 22 जुलाई यानी मंगलवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. साथ ही पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद जताई गई है. इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.
उधर, राजधानी लखनऊ में तेज चिलचिलाती धूप निकलने से उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. आसमान अधिकतर समय साफ रहा, हालांकि कुछ देर के लिए हल्के बादल भी छाए और एक दो जगह पर हल्की बूंदाबंदी भी हुई. IMD के मुताबिक, 26 और 27 जुलाई को प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, साथ ही बादल गरजने और बिजली चमकने की भी चेतावनी जारी की गई है. उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को भी पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
इस दौरान पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने की भी संभावना है. 24 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश होने के कोई आसार नहीं है. जबकि 25 जुलाई को पूर्वी यूपी में ही भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. वहीं 26 और 27 जुलाई को प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है. वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के पश्चिम तराई इलाकों में बारिश की संभावना बन रही हैं.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बीते सोमवार को प्रयागराज में 37.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. हमीरपुर में 35.6℃, वाराणसी में 35.8℃, कानपुर ग्रामीण में 37.2℃, कानपुर शहर में 36.3℃, गोरखपुर में 36.1℃ और बलिया में 37℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. लखनऊ में 34.8℃ अधिकतम और 28℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
इसी तरह हरदोई में 26.5℃, कानपुर शहर में 26.2℃, इटावा में 25.8℃, बलिया में 27.5℃, बहराइच में 27.6℃, प्रयागराज में 28℃, सुल्तानपुर में 27℃, गाजीपुर में 28℃, फतेहगढ़ में 28.8℃, बस्ती में 28℃, हमीरपुर में 28.2℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. IMD ने लोगों को सलाह दी गई है कि वे पूरी तरह सतर्क रहें, बेवजह घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रुकें.
ये भी पढ़ें-
मछली पालन से आज करोड़ों में कमाई, पढ़ें- वाराणसी के विक्रांत और जौनपुर की मीरा की सफल कहानी
अकोला में कीटनाशक कंपनी पर छापा, एक्सपायरी दवाओं के साथ 22 लाख रुपये का स्टॉक सील
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today