जुलाई में देश के कुछ हिस्सों में मॉनसून की बारिश अच्छी रही है. तेलंगाना जैसे राज्यों में काफी समय के बाद हुई बारिश से किसानों को राहत मिली है तो वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. इस बीच रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की आशंका जताई गई है. एक नजर डालते हैं कि आज देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम.
मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में गरज के साथ बूंदाबांदी या बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.9 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. शाम 5.30 बजे उमस 83 प्रतिशत दर्ज की गई. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम 6 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज की गई, जिसका वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 56 था.
उत्तर प्रदेश यानी यूपी में भी मॉनसून जोरों पर है और आईएमडी ने रविवार से राज्य में मौसम बदलने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 20 जुलाई से पश्चिमी और पूर्वी यूपी के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. इसके साथ गरज-चमक और वज्रपात यानी बिजली गिरने का खतरा भी है. यूपी से अलग बिहार में भी मौसम बिगड़ने की संभावना है. राज्य के कई जिलों में काले बादलों का डेरा है और आईएमडी ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भागलपुर, पूर्णिया, पटना, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे इलाकों में वज्रपात की आशंका है. ग्रामीण इलाकों में खासकर किसानों और बच्चों को बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
हिमाचल प्रदेश में भी अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है. स्थानीय मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के बारह जिलों में से चार से नौ के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रविवार तक कुछ जगहों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में और मंगलवार को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का अनुमान है. पिछले 24 घंटों में मॉनसून की सक्रियता कमजोर रही है, जिसके कारण राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है.
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया. आईएमडी की मानें तो कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है. इसने गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों के साथ-साथ कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है और इसके लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today