scorecardresearch
UP News: यूपी के किसान ध्यान दें, सब्सिडी पर चाहिए सोलर पंप तो ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

UP News: यूपी के किसान ध्यान दें, सब्सिडी पर चाहिए सोलर पंप तो ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

योजना का लाभ उठाने वाले किसानों का विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण अनिवार्य है. इसके साथ ही किसानों को 5 हजार रुपये टोकन मनी भी ऑनलाइन जमा करना होगा. 

advertisement
 किसानों को 5 हजार रुपये टोकन मनी भी ऑनलाइन जमा करना होगा.  किसानों को 5 हजार रुपये टोकन मनी भी ऑनलाइन जमा करना होगा. 

Solar Pump: उत्तर प्रदेश के 54 हजार से अधिक किसानों (Farmers News) को योगी सरकार (Yogi government) की तरफ से सोलर पंप उपलब्ध कराया जाएगा. यूपी के सभी 18 मंडलों के किसानों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 27 से 29 फरवरी के मध्य 6-6 मंडलों के किसानों की तरफ से आवेदन प्रारंभ किया जाएगा. 9 प्रकार के सोलर पंपों पर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से अनुदान का लाभ पाकर किसान इसे खरीद सकते हैं. योजना का लाभ उठाने वाले किसानों का विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण अनिवार्य है. सोलर पंप की ऑनलाइन बुकिंग के लिए www.agriculture.up.gov.in पर 'अनुदान पर सोलर पंप हेतु बुकिंग' लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके साथ ही किसानों को 5 हजार रुपये टोकन मनी भी ऑनलाइन जमा करना होगा. ऐसे में अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इन बातों का विशेष रूप से ख्याल रखना होगा.

तीन अलग-अलग दिनों से किसान आवेदन प्रारंभ कर सकते हैं. 27 फरवरी से चित्रकूट धाम, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, बरेली व कानपुर मंडलों के अंतर्गत आने वाले जिलों के किसान दोपहर 12 बजे से निरंतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 28 फरवरी से सहारनपुर, मुरादाबाद, अयोध्या, लखनऊ, मीरजापुर व बस्ती मंडलों से जुड़े समस्त जनपदों के किसान आवेदन प्रारंभ कर सकते हैं, वहीं आगरा, झांसी, अलीगढ़, गोरखपुर, आजमगढ़ व देवीपाटन मंडल के किसानों के लिए यह प्रक्रिया 29 फरवरी से प्रारंभ होगी. 

किसानों को देना होगा 5 हजार रुपये टोकन मनी

यूपी के 54 हजार किसानों को यूपी सरकार 9 प्रकार के सोलर पंपों पर अनुदान देगी. 2 एचपी डीसी व एसी सरफेस पंप का मूल्य 1,71,716 रुपये है. राज्य सरकार इस पर 59,291 व केंद्र सरकार 43,739 रुपये अनुदान देगी. कुल 1,03,030 रुपये का अनुदान सरकार की ओर से किसानों को प्राप्त होगा. किसानों को टोकन मनी पांच हजार रुपये ऑनलाइन आवेदन के समय देना होगा. शेष किसानों 63,686 रुपये देना होगा। 2 एचपी डीसी सबमर्सिबल पंप का मूल्य 1,74,541रुपये है. राज्य सरकार इस पर 60,986 व केंद्र सरकार 43,739 रुपये अनुदान देगी. कुल 1,04,725 रुपये का अनुदान डबल इंजन की सरकार की ओर से किसानों को प्राप्त होगा. किसानों को टोकन मनी पांच हजार रुपये ऑनलाइन आवेदन के समय देना होगा.

शेष किसानों 64,816 रुपये देना होगा, 2 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप का मूल्य 1,74,073 रुपये है. राज्य सरकार इस पर 60,705 व केंद्र सरकार 43,739 रुपये अनुदान देगी. कुल 1,04,444 रुपये का अनुदान यूपी सरकार की ओर से किसानों को प्राप्त होगा. किसानों को टोकन मनी पांच हजार रुपये ऑनलाइन आवेदन के समय देना होगा. शेष किसानों 64,629 रुपये देना होगा.

इन सोलर पंपों पर मिलेगा अनुदान 

इसके साथ ही डबल इंजन सरकार की ओर से तीन से 10 एचपी सबमर्सिबल पंप पर भी किसानों को अनुदान दिया जाएगा. 3 एचपी डीसी सबमर्सिबल पंप पर योगी सरकार 82,476 व केंद्र सरकार 57,157 रुपये अनुदान देगी. किसानों को कुल 1,39, 633 रुपये का अनुदान मिलेगा. 3 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप पर योगी सरकार 81,110 व केंद्र सरकार 57,157 रुपये अनुदान देगी. किसानों को इस पर कुल 1,38,267 रुपये का अनुदान मिलेगा. 5 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप पर राज्य सरकार 1,08,449 व केंद्र सरकार 88050 रुपये का अनुदान मिलेगा यानी किसानों को कुल 1,96,499 रुपये का लाभ मिलेगा. 7.5 व 10 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप पर 1,47,114 रुपये का अनुदान प्रदेश व 1,19,342 रुपये का अनुदान केंद्र सरकार देगी. इन दोनों पंप पर किसानों को कुल 2,66,456 रुपये का अनुदान प्राप्त होगा.  

ये भी पढे़ं- 

शुभकरण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए खनौरी बॉर्डर पर जुटे हजारों किसान, हत्या का मामला दर्ज

कृषि की पढ़ाई करने वाले दो दोस्तों का कमाल, खेती करके कायम की नई मिसाल