Weather News: उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, हिमाचल में बर्फबारी के लिए तरसे लोग

Weather News: उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, हिमाचल में बर्फबारी के लिए तरसे लोग

उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी लोग ठंड और शीतलहर से परेशान हैं. हालांकि अभी बर्फबारी का दौर शुरू नहीं हुआ है. लोगों की इस बार भी व्हाइट क्रिसमस और नववर्ष पर बर्फबारी की ख्वाहिश अधूरी रह गई.

Advertisement
Weather News: उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, हिमाचल में बर्फबारी के लिए तरसे लोगउत्तराखंड के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तराखंड घने कोहरे से जूझ रहा है, जिससे पहाड़ी राज्य में सर्दियों की चुनौतियां बढ़ गई हैं. खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आम लोगों, खासकर यात्रियों को अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 2024 के पहले सप्ताह के दौरान सुबह और रात के दौरान घने कोहरे को लेकर देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश और बर्फबारी न होने से सूखी ठंड परेशानी पैदा कर रही है.

आईएमडी ने हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है. अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. घने कोहरे के कारण दृश्यता पर काफी असर पड़ा है, जिससे उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में लोग सूरज की रोशनी के लिए तरस गए हैं. कम दृश्यता के कारण आने-जाने में बाधा आ रही है और दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है.

यात्रियों से सावधानी बरतने का आग्रह

यात्रियों से विशेष रूप से पहाड़ी इलाकों में सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है, क्योंकि कम दृश्यता सड़कों पर खतरा पैदा कर सकती है. आईएमडी के अलर्ट लोगों को मौसम की स्थिति के बारे में आगाह रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर देते हैं. घना कोहरा और शून्य से नीचे का तापमान ड्राइवरों, पैदल यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर सकता है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के फतेहपुर में भीषण ठंड और कोहरे का प्रभाव, कृषि विभाग ने दिए पाले से फसलों को बचाने के सुक्षाव

लोग ठंड और शीतलहर से परेशान

उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी लोग ठंड और शीतलहर से परेशान हैं. हालांकि अभी बर्फबारी का दौर शुरू नहीं हुआ है. लोगों की इस बार भी व्हाइट क्रिसमस और नववर्ष पर बर्फबारी की ख्वाहिश अधूरी रह गई. बीते साल भी यह आस पूरी नही हो सकी थी. आने वाले दिनों में भी बर्फबारी और बारिश के कोई आसार नहीं बन रहे हैं. मौसम विभाग ने 07 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. मौसम की बेरुखी से जहां बागवान परेशान हैं, वहीं पर्यटन सीजन पर भी इसका असर पड़ा है. 

पहाड़ों में तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री अधिक चल रहे हैं. गत तीन माह में प्रदेश में सामान्य से कम वर्षा हुई है. मौसम विभाग ने जहां आने वाले दिनों के लिए पहाड़ों में चटकदार धूप की संभावना जताई है. वहीं मैदानी क्षेत्रों के लिए कोहरे(धुंध) का अलर्ट जारी किया है.

7 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना

मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में दिन के तापमान में उछाल आया है. दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि सुंदर नगर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री वहीं शिमला में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस चल रहा है जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम तापमान सामान्य चल रहे हैं और आगामी 07 जनवरी तक मौसम साफ बने रहने की संभावना है. संदीप शर्मा ने कहा कि जहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में धूप खिली रहेगी, वहीं मैदानी क्षेत्र कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी,बद्दी और हमीरपुर के मैदानी इलाकों में धुंध रहने की संभावना है जिससे वाहनों के आवागमन में कठिनाई हो सकती है.

वहीं गत तीन माह में सामान्य से कम वर्षा हुई है. दिसंबर महीने में सामान्य से माइनस 85 परसेंट, नवंबर में माइनस 47 परसेंट और अक्टूबर में भी सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश कर रहा है जिसका असर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है. इसके कारण कुल्लू, लाहौल स्पीति,चंबा, किनौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. शिमला में फिलहाल बर्फबारी के अभी कोई संभावना नही है.

POST A COMMENT