पश्चिमी विक्षोभ के असर और बारिश के रुकते ही राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में सर्द हवाओं ने जोर पकड़ लिया है. सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं कई स्थानों पर दिनभर आंशिक कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे के दौरान मौसम के तेवर बिगड़े रहने के आसार हैं. एक दिसंबर से मौसम अधिक ठंडा हो जाएगा. मौसम विभाग ने बताया कि सुबह उत्तरी हवाएं करीब तीन किलोमीटर की रफ्तार से चली. हवाएं चलने और आंशिक कोहरे के कारण दिन के तापमान में करीब डेढ़ डिग्री की गिरावट आई. फतेहपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश और अंचल में अगले सप्ताह से सर्दी बढ़ने के आसार हैं. इससे तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की भी संभावना है. इसके चलते दिसंबर के पहले सप्ताह में सर्दी तेज हो जाएगी.
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोटा संभाग और जयपुर संभाग में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहा. वहीं राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री अलवर में दर्ज किया गया. पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही आगामी दो-तीन दिन राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- बेहद चमत्कारी दवा है ट्राइकोडर्मा, दलहन-तिलहन की बुवाई में ऐसे उठाएं लाभ
चूरू जिले में शुक्रवार के दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. दिसंबर माह के पहले दिन ही छाए कोहरे के चलते कयास लगाया जा रहा है कि अब आगामी समय में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम में यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है. कोहरे के चलते लोगों की दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित हुई है. जिले के शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाइवे और मेगा हाइवे पर वाहनों की रफ्तार कोहरे के चलते धीमी पड़ गई. वहीं दूसरी ओर वर्तमान में गेहूं, सरसों, चना आदि फसलों की बुवाई की गई है, जिनके लिए कोहरा वरदान साबित हो रहा है. बताया जा रहा है कोहरे का यह सिलसिला अभी कुछ दिन और इसे ही चलेगा. वहीं इस कोहरे से सबसे अधिक कृषि क्षेत्र में लाभ मिलेगा.
सीकर जिले में कोहरा छाया रहा. मौसम में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते तापमान में उतार चढ़ाव रहा. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं दूसरे दिन भी सुबह से ही आसमान में घना कोहरा छाया रहा. यहां 10 मीटर तक ही विजिबिलिटी रही, जिससे वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today