Weather News: दिल्‍ली में आज होगी तेज बारिश!  उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए भी IMD का अलर्ट 

Weather News: दिल्‍ली में आज होगी तेज बारिश!  उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए भी IMD का अलर्ट 

Weather News: दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में करीब 6 दिन से मौसम सामान्य बना हुआ है. पिछले रविवार को यहां जमकर बरसात हुई थी लेकिन उसके बाद से मौसम सामान्य बना हुआ है. हालांकि अब एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने 23 अगस्त के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद भी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement
Weather News: दिल्‍ली में आज होगी तेज बारिश!  उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए भी IMD का अलर्ट Weather News: मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश के साथ-साथ बिजली, गरज और तूफान का अलर्ट जारी किया है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.  इसके अलावा मध्य प्रदेश, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अगले सात दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है. देश के दक्षिणी हिस्से में, कर्नाटक और तेलंगाना के तटीय इलाकों में भी आज यही स्थिति रहेगी. मौसम एजेंसी ने दिल्ली-एनसीआर में कल तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का भी अनुमान जताया है. 

शनिवार से बारिश के आसार 

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में करीब 6 दिन से मौसम सामान्य बना हुआ है. पिछले रविवार को यहां जमकर बरसात हुई थी लेकिन उसके बाद से मौसम सामान्य बना हुआ है. हालांकि अब एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने 23 अगस्त के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद भी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि पिछले करीब 6 दिन से दिल्ली में न के बराबर बारिश हुई. मौसम विभाग ने शनिवार को एक बार फिर जमकर बरसात होने का अनुमान लगाया है. 

आईएमडी ने शनिवार को सुबह के लेकर रात तक अच्छी बारिश का अलर्ट है. बारिश के साथ-साथ बिजली, गरज और तूफान का भी अलर्ट जारी है. बारिश की तीव्रता हल्की से मध्यम हो सकती है, जो अच्छी बारिश हो सकती है. स्काईमेट का कहना है कि 22 से 26 अगस्त के बीच दिल्ली में मध्यम से तेज बारिश और गरज-चमक के साथ पड़ने की संभावना है. 23 से 25 अगस्त के बीच बारिश अधिक तीव्र और व्यापक हो सकती है. हालांकि, 27 अगस्त से ट्रफ एक बार फिर दिल्ली के दक्षिण में खिसक जाएगा और मानसून की गतिविधियां धीमी हो जाएंगी.

उत्तराखंड में होगी भारी बारिश 

आईएमडी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें राज्य के विभिन्न स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने/बिजली गिरने और बहुत तेज़ बारिश का अनुमान लगाया गया है. यह अलर्ट शनिवार दोपहर तक प्रभावी रहेगा. आईएमडी के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर के विभिन्न स्थानों जैसे कोटद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री, काशीपुर, केदारनाथ, जोशीमठ, मसूरी, मुनस्यारी, लोहाघाट, रानीखेत, खटीमा और आसपास के क्षेत्रों में गरज/बिजली गिरने और बहुत तेज बारिश की संभावना है. 

हिमाचल में भी येलो अलर्ट 

आईएमडी ने  हिमाचल प्रदेश के एक से सात जिलों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की येलो चेतावनी जारी की. शुक्रवार शाम तक 24 घंटों में राज्य में मानसून की सक्रियता कमजोर रही. धौलाकुआं में 31 मिमी, मनाली में 18 मिमी, कुफरी में 14.6 मिमी, धर्मशाला में 12 मिमी, बाजुरा में 11 मिमी, नाहन में 7.2 मिमी और ओलिंडा में 6.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, रिकांग पियो और कुकुमसेरी में 37 से 56 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि हाल के दिनों में हुई बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में राष्‍ट्रीय राजमार्ग 305 (ऑट से सैंज रोड) सहित कुल 317 सड़कें बंद हैं.

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT