देश में किसानों की बेहतर आय के लिए किसानों को सरकारों की ओर से हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है. इसके लिए सरकार द्वारा आए दिन नई-नई योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी प्रकार बिहार सरकार किसानों के लिए फसल विविधीकरण योजना के अंतर्गत शुष्क बागवानी कार्यक्रम चला रही है. इस योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के माध्यम से किसानों को आंवला, नींबू, बेल और कटहल के पेड़ लगाने के लिए बिहार सरकार सब्सिडी दे रही है.
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस शुष्क बागवानी योजना के तहत राज्य के 07 जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.
बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, फसल विविधीकरण योजना के अंतर्गत शुष्क बागवानी कार्यक्रम में राज्य के किसानों को शुष्क खेती करने के लिए सरकार 50 फीसदी की सब्सिडी दे रही है. इसके तहत किसान फलदार पौधे जैसे आंवला, नींबू, कटहल और बेल के पौधे लगाने पर प्रति इकाई लागत का 50,000 रुपये का 50 फीसदी यानी 25,000 रुपये ले सकते हैं. ये राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी. इसके अलावा इसमें किसानों को कम से कम 05 पौधों से लेकर चार हेक्टेयर की खेती करने पर सब्सिडी दी जाएगी.
फसल विविधीकरण योजना अंतर्गत शुष्क बागवानी कार्यक्रम में आंवला, नींबू, बेल और कटहल के लिए ऑनलाइन आवेदन https://t.co/xwT7hDfK3C पर 29 नवंबर से शुरू। @KumarSarvjeet6 @SAgarwal_IAS @dralokghosh @abhitwittt @HorticultureBih @IPRD_Bihar @thiyagarajansm2 @DmJamui @DMMunger @DMNawada pic.twitter.com/4YbuV7RVa1
— Agriculture Department, Govt. of Bihar (@Agribih) November 28, 2023
बिहार के सात जिलों के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसमें गया, जमुई, मुंगेर, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास जिले शामिल हैं. फसल विविधीकरण योजना के अंतर्गत शुष्क बागवानी कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन आवेदन 29 नवंबर 2023 से शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें:- PM Kisan: पीएम किसान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, 18 करोड़ रुपये की हेराफेरी
यदि आप बिहार के इन सात जिलों के निवासी हैं तो और आप फल वाले पौधों की खेती करना चाहते हैं, तो आप इस योजना के लिए सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today