आज दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में मौसम लेगा करवट, इन जगहों पर बिजली गिरने का अलर्ट

आज दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में मौसम लेगा करवट, इन जगहों पर बिजली गिरने का अलर्ट

दिल्ली में मौसम फिर बदलने लगा है. यहां एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी 13 मार्च 2025 को होलिका दहन के दिन दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं.

Advertisement
आज दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में मौसम लेगा करवट, इन जगहों पर बिजली गिरने का अलर्ट कई राज्यों में मौसम लेगा करवट

देश में मौसम ने फिर एक बार फिर करवट लेने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 12 मार्च की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसका प्रभाव पहाड़ी राज्यों समेत मैदानी इलाकों के मौसम पर भी देखने को मिलेगा. इसके कारण दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू होने की संभावना है. ऐसे में इस बार होली के समय बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं, पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होने का अलर्ट है. वहीं, पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली में फिर बरसेंगे बादल

दिल्ली में मौसम फिर बदलने लगा है. यहां एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी 13 मार्च 2025 को होलिका दहन के दिन दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पिछले दिनों तक जहां दिन में भीषण गर्मी पड़ने लगी थी, तापमान चढ़ने की वजह से लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा था तो वहीं आज से बारिश का सिलसिला शुरू होने की वजह से 17 मार्च तक तापमान गिरेगा और हल्की सर्दी का एहसास होगा. 13, 14, 15 इन तीनों तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से पूरे दिल्ली एनसीआर यानी नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में 13 मार्च से मौसम बिगड़ने के आसार हैं. यहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है जिसके चलते ठंड बढ़ सकती है. उत्तराखंड के मौसम विभाग के मुताबिक, 13 से 15 मार्च तक राज्य में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है, जबकि, पर्वतीय जिलों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं. ऐसे में बारिश और बर्फबारी की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:- गाजियाबाद समेत इन जिलों में आज से आंधी-पानी का अलर्ट, जानें होली से पहले कैसा रहेगा UP का मौसम

बिजली-बारिश और बर्फबारी

इसके अलावा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज से 16 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, 14 मार्च को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी संभव है.

इन राज्यों में भी होगी बारिश 

13 और 14 मार्च को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है. 14 मार्च तक सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 16 मार्च तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बारिश संभव है. 13 से 14 मार्च को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है. 

तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने दक्षिणी तमिलनाडु के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने बुधवार को बताया कि दक्षिणी तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार हैं. बारिश का कारण बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र है, जो तमिलनाडु के तट के पास है और समुद्र से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके चलते, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली और थूथुकुडी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 

POST A COMMENT