नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, कई राज्यों में होली से पहले ही सताने लगी गर्मी

नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, कई राज्यों में होली से पहले ही सताने लगी गर्मी

अगले 24 घंटों में नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में गरज के साथ बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. इनमें असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम, शामिल हैं. इसके अलावा अंडमान निकोबार, केरल, लक्षद्वीप, उत्तराखंड में भी बारिश का अनुमान जताया गया है.

Advertisement
नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, कई राज्यों में होली से पहले ही सताने लगी गर्मीनए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

मार्च के दूसरे सप्ताह में ही देश के कई राज्यों में गर्मी सताने लगी है. गर्मी के इस सितम को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात और ओडिशा में लू का अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा दिल्ली, यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान में भी लगातार तापमान ऊपर चढ़ रहा है. मंगलवार को दिल्ली में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 12 मार्च यानी आज रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके प्रभाव से होली के समय कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी हो सकती है.

फिलहाल अगले 24 घंटों में नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में गरज के साथ बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. इनमें असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम, शामिल हैं. इसके अलावा अंडमान निकोबार, केरल, लक्षद्वीप, उत्तराखंड में भी बारिश का अनुमान जताया गया है.

दिल्ली में आज चलेंगी तेज हवाएं

दिल्ली में मंगलवार को इस वर्ष का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रहा. साथ ही आईएमडी ने बुधवार को दिन के समय तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है, जबकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- यूपी में आज से चलेंगी 30 KM की रफ्तार से तेज हवाएं, IMD ने जारी किया 13 मार्च से बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में आज कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. होली पर भी मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं. इसके अलावा 12 और 13 मार्च को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली में बर्फबारी का भी अलर्ट है. वहीं, 14 से 16 मार्च तक प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.

MP में सताने लगी धूप की तल्खी

मध्य प्रदेश में धूप की तल्खी बढ़ती जा रही है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राज्य के लोगों को मार्च के दूसरे हफ्ते में ही गर्मी सताने लगी है. मंगलवार को एमपी के ज्यादातर जिलों में तापमान 34 डिग्री के ऊपर रहा, वहीं, सोमवार को इस सीजन का सबसे गर्म शहर रतलाम दर्ज किया गया. यहां का अधिकतम पारा 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. आने वाले दो-तीन दिनों में प्रदेश में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने के आसार हैं.

पहाड़ों में होगी बारिश-बर्फबारी 

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में आज भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा 13 और 14 मार्च को भी बारिश और बर्फ गिरने की संभावना है, जिससे तापमान में फिर से गिरावट आएगी और दिन में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रहेगी. यही हाल हिमाचल प्रदेश में भी हो सकता है. बता दें कि पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज फिर से सक्रिय होगा. इससे एक और बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है. 

POST A COMMENT