यूपी के मौसम में बदलाव का दौर लगाता जारी है. मार्च के महीने में ही पारा चढ़ता जा रहा है. इस बीच IMD ने प्रदेश में तेज हवा चलने के साथ ही बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. प्रदेश में दो दिनों तक 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. मौसम में इस उतार चढ़ाव के बीच अब यूपी में फिर काले बादलों का डेरा दिखाई देगा. मंगलवार को तापमान बढ़कर 33 डिग्री पर पहुंच गया. तेज धूप और गर्मी के कारण लोगों को पंखों का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में 16℃ न्यूनतम और 32.3℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. लखीमपुर खीरी में न्यूनतम तापमान 21℃ दर्ज किया गया है, जबकि झांसी में 38.6℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 12 मार्च यानी बुधवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार जताए गए हैं. इसके साथ ही 13 मार्च से प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है. 13 मार्च को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. उन्होंने बताया कि पूर्वी यूपी में इस दौरान मौसम साफ रह सकता है. हालांकि इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चल सकती है.
इसके साथ 14 मार्च को भी प्रदेश के पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. हालांकि इस अवधि में प्रदेश में तेज हवा चलने की संभावना नहीं है. वहीं 15 मार्च को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा 16 और 17 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है.
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की 12 मार्च को फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. जो उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. जिसके कारण यूपी के पश्चिमी हिस्से में तीन दिन गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं. इसके अलावा इस दौरान कई जिलों में तेज हवाएं भी चलेंगी.
यूपी के कई जिलों में न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में तेजी आई है. लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, प्रयागराज में तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. झांसी में 38.6℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.एक तरह से हीटवेव की दस्तक हो चुकी है.
ये भी पढे़ं-
Monsoon 2025: भारत में इस साल कैसा रहेगा मॉनसून? विदेशी मौसम एजेंसी ने जारी किया पूर्वानुमान
एक सॉइल हेल्थ कार्ड कितने साल तक कारगर होता है, दोबारा नया कब बनवाना है जरूरी?
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today