UP Weather Today: मौसम विभाग लखनऊ केंद्र के मुताबिक सोमवार को उत्तर प्रदेश में ठीक-ठाक बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी की अपेक्षा पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादा जगहों पर बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. पूर्वी यूपी में एक दो जगहों पर भारी बारिश और बादल गरजने के साथ ही साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी हुआ है. इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में भी इस अवधि में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है. वहीं कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिनों में प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. राजधानी लखनऊ में आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है.
इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्जापुर जिले में बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. सोमवार को चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और उन्नाव जिले में भी बिजली गिरने की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा आजमगढ़, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार है.
इसी तरह 3 अक्टूबर को भी प्रदेश में कई जगहों पर बारिश होने के आसार है. 3 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि पूर्वी यूपी में इस दौरान अधिकतर जगहों पर बारिश होने का आसार है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं इस अवधि में कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने का भी अलर्ट जारी हुआ है.
ये भी पढ़ें- Paddy Crops: मोटे अनाज की खेती पर हुआ मंथन, कृषि वैज्ञानिक बोले- पाठ्यक्रम में हों शामिल, बताए फायदे
लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक वरिष्ठ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार है.
ये भी पढे़ं- Sugarcane Price: यूपी में पेराई सत्र से पहले बढ़ सकता है गन्ने का दाम, जानिए किसानों को कितना होगा फायदा
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1.0 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 1.3 मिमी के सापेक्ष 77 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2023 से दिनांक 30 सितंबर 2023 तक 619.3 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 746.2 मिमी के सापेक्ष 83 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today