UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून के आने के बाद से लगातार बारिश हो रही है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने 10 सितंबर से बारिश का दायरा बढ़ने की संभावना जताई है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो पूरे प्रदेश में दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल किए है. रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में 17.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है. आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. हालांकि, अगले दो दिन तक हल्की बारिश होने की संभावना है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 8 सितंबर यानी रविवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है. इसी तरह 9 सितंबर को प्रदेश में कुछ जगहों पर ही बारिश होने के आसार जताए गए हैं, जबकि 10 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसी तरह 11, 12 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश होने के आसार हैं.
मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ में 17.2 मिमी तक बारिश रिकार्ड की गई है, जबकि मेरठ में 8.4 मिमी, झांसी में 3.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो लखनऊ में 36℃, गोरखपुर में 36.2℃, बाराबंकी में 33.8℃, हरदोई में 35℃, कानपुर सिटी में 35.2℃ और वाराणसी बीएचयू में 36.1℃ अधिकतम तामपान दर्ज किया गया है। साथ ही बस्ती में 37℃, गाजीपुर में 35℃, हमीरपुर में 35.2℃, सुल्तानपुर में 36.8℃ और प्रयागराज में 37.2℃ अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक ला-नीना की सक्रियता भी बढ़ी है. ऐसे में यह आकलन किया जा रहा है कि कहीं मानसून की विदाई इस बार कुछ देर से तो नहीं होगी. फिलहाल पश्चिमी यूपी से मानसून की विदाई का वक्त 20 से 25 सितंबर के बीच होता है. जबकि पूर्वी यूपी से 30 सिंतबर के बाद ही मानसून लौटता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today