महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश, स्कूलों में छुट्टी, मुंबई में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी

महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश, स्कूलों में छुट्टी, मुंबई में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी

मुंबई और महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश से लोगों की ज़िंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है. नदियों का जलस्तर बढ़ने और जलभराव से घरों, दुकानों और खेतों को नुकसान हुआ है, जबकि प्रशासन अलर्ट पर है.

Advertisement
महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश, स्कूलों में छुट्टी, मुंबई में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारीमहाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

सांगली जिले में कल से लगातार बारिश हो रही है. इतनी बारिश से लोगों को बाढ़ का डर सता रहा है. भारी बारिश के कारण जिले के कई नाले और नदियां उफान पर हैं. तासगांव, कवठे महांकाल, खानपुर, वीटा, अटपडी जैसे हमेशा सूखे रहने वाले इलाकों में कल से लगातार बारिश से कई सड़कें और पुल पानी में डूब गए हैं. कई गांवों का संपर्क टूट गया है. सड़कों और पुलों पर पानी भरने से यातायात ठप हो गया है. कवठे महांकाल तालुका की मुख्य नदी अग्रणी में बाढ़ आ गई है और वह दो दिशाओं में बह रही है. नदी में बाढ़ के कारण कई वाहन किनारे पर फंस गए हैं. खानपुर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण, किसानों से अपील की गई है कि वे नदी-नालों के आसपास के इलाकों में न जाएं और अपने पशुओं को उस क्षेत्र में न ले जाएं.

खानपुर अटपडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुहास बाबर कल रात से बारिश में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालते नज़र आ रहे हैं. चूंकि सड़कों और खेतों में पानी भरा है, इसलिए किसी को भी पानी में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए, पानी में नहीं चलना चाहिए, रील नहीं बनानी चाहिए. साथ ही, क्योंकि खेतों में बिजली गिरने की संभावना है, इसलिए किसी को भी खेतों में नहीं जाना चाहिए. प्रशासन लोगों के साथ है और नुकसान का आकलन पंचनामा प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. कवठे महांकाल की तहसीलदार अर्चना कापसे ने लोगों से घबराने की अपील की है.

मुंबई में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट

वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की बात करें तो मुंबई में फिर से भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज (28 सितंबर) मुंबई और उसके आस-पास जगहों पर बहुत बारिश हो सकती है. सुबह से ही शहर के बाहर और अंदर जगह-जगह बारिश हो रही है. आज सुबह बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर इतनी धुंध थी कि ऐसा लग रहा था जैसे शाम हो गई हो.

आसमान में बादल छाए हुए हैं और कम दिखाई देने की वजह से गाड़ियों को हेडलाइट और पार्किंग लाइट जलानी पड़ रही है. क्योंकि आज रविवार है और स्कूल और ऑफिस बंद हैं, इसलिए लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं हो रही. लेकिन नगर निगम और पुलिस पूरी तरह से सतर्क हैं.

महाराष्ट्र के दूसरे जिलों में बाढ़ और नुकसान

अकोला जिले में तेज बारिश जारी है और कई जगह पानी जमा हो गया है. नासिक के येओला तालुका में रात भर भारी बारिश हुई, जिससे डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर शॉपिंग सेंटर और खेतों में पानी भर गया. उंदिरवाड़ी में बहुत तेज बारिश हुई और बल्हेगांव में एक पोल्ट्री फार्म की दीवार गिर गई, जिससे करीब 800 मुर्गियाँ मर गईं. इससे किसानों और व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है.

संभाजीनगर जिले में बाढ़ और परेशानी

संभाजीनगर जिले के खुल्ताबाद तालुका में पूरी रात बारिश होती रही. कई गांवों में पानी भर जाने से लोग अपने घर छोड़कर बाहर आ गए. टाकली राजेराई इलाके में गिरजा और सुरजा नदियां उफान पर हैं. नदी के किनारे की नहरों में छह फीट तक पानी बह रहा है, इसलिए लोग रातभर जागते रहे. दुकानों और खेती-बाड़ी के काम को भी भारी नुकसान हुआ है. प्रशासन ने प्रभावित जगहों पर राहत और बचाव का काम तेजी से शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: 

छठ महापर्व को दिलाएंगे वैश्विक पहचान, पीएम मोदी का यूनेस्को में शामिल कराने का बड़ा ऐलान
Apple Farmers: मौसम और बीमारी की मार से चौपट हुए शिमला के सेब, किसानों पर गहराया आर्थिंक संकट 

POST A COMMENT