UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोग, हल्की बारिश के आसार, IMD का आया ये अपडेट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोग, हल्की बारिश के आसार, IMD का आया ये अपडेट

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने इन रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि 'अलनीनी' की सक्रियता बढ़ रही है. मानसून ऋतु के दौरान अभी तक प्रदेश में कुल 496.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है, जो औसत से 16 फीसदी कम है.

Advertisement
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोग, हल्की बारिश के आसार, IMD का आया ये अपडेट इस दौरान पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर चुटपुट बारिश गरज चमक के साथ हो सकती है.

UP Weather News:उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से जनता का हाल बेहाल है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है. वहीं आने वाले दिनों में भी कही भी तेज बारिश होने को संभावना न के बराबर है. शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की फुल्की बारिश होने के आसार है. इस दौरान पूर्वी हिस्से में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि पश्चिमी यूपी में इस अवधि में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 3 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावनाएं बन रही है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर चुटपुट बारिश गरज चमक के साथ हो सकती है.

इसके साथ ही 4 सितंबर को पूर्वी यूपी में बीते दिनों की अपेक्षा इस दिन ज्यादा क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही पूर्वी यूपी में बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं 5 सितंबर को कई दिन से पड़े सूखे पर बारिश की बूंदे बहुत हद तक गर्मी से निजात दिलाएंगी. इस अवधि में पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि पूर्वी यूपी में इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश होने की उम्मीद है.

वहीं 5 सितंबर को पूर्वी हिस्से में एक दो जगह बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इसके अलावा 6 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है जबकि पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही साथ 7 सितंबर को पश्चिमी यूपी व पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर ही गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- Monsoon Rain: सितंबर में सामान्य रहेगा मॉनसून, इन इलाकों में अच्छी होगी बारिश

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने इन रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि 'अलनीनी' की सक्रियता बढ़ रही है. मानसून ऋतु के दौरान अभी तक प्रदेश में कुल 496.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है, जो औसत से 16 फीसदी कम है.

पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो पूर्वी इलाके में बारिश 28 फीसदी कम है जबकि पश्चिम इलाके में दो फीसदी अधिक रिकॉर्ड हुई है. वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक आंकड़े बताते हैं पूरे भारत वर्ष में 1901 के बाद से अब तक की अवधि में इस वर्ष सबसे कम बरसात हुई है. जहां तक सितंबर की बात है तो पूर्वोत्तर में सामान्य से कम बरसात होने के आसार हैं. पश्चिम व दक्षिण पूर्वी राज्यों में सामान्य से अधिक बरसात हो सकती है. इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें- Chandrayaan-3: चांद पर आया भूकंप! ISRO ने दिया ये अपडेट, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 0.1 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 7.1 मिमी के सापेक्ष 01 प्रतिशत है.  इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2023 से अब तक 496.2 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 600.2 मिमी के सापेक्ष 83 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 19 जनपदों के 517 गांव बाढ़ से प्रभावित है.

 

POST A COMMENT