आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा साइक्लोन मोंथा राजधानी दिल्ली में अब तापमान गिरना शुरू हो गया है. शनिवार को शहर में इस महीने का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि एयर क्वालिटी 'खराब' कैटेगरी में बनी हुई है. वहीं देश के दक्षिणी राज्यों में साइक्लोन मोंथा की वजह से तेज बारिश की आशंका है. वहीं दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में भी कोई असर नहीं पड़ रहा है.
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 16.9 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. साल 2023 में, तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था जबकि 2024 में, यह 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. CPCP के अनुसार, शहर में शाम 4 बजे 292 रीडिंग के साथ AQI 'खराब' कैटेगरी में रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, CPCB के समीर ऐप के मुताबिक, आनंद विहार और वजीराबाद 'खराब' कैटेगरी में थे, जहां एक्यूआई 415 और 405 था, जो सभी मॉनिटरिंग स्टेशनों में सबसे ज्यादा है.रविवार को ज्यादा से ज्यादा और कम से कम तापमान 31 और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, मौसम विभाग ने रविवार सुबह हल्का कोहरा रहने का अनुमान लगाया है.
हिमाचल प्रदेश केअधिकांश हिस्सों में शनिवार और रविवार को आसमान साफ रहने की उम्मीद है जिससे लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि अगले हफ्ते से राज्य में मौसम बदलेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस हफ्ते के मध्य में मौसम में बड़ा बदलाव आएगा. एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण सोमवार, 27 अक्तूबर को कुछ ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. राज्य में पहले ही सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ गई है. शिमला मौसम केंद्र के अनुसार, यह पश्चिमी विक्षोभ 27 अक्तूबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसके प्रभाव से राज्य में एक बार फिर से वर्षा और हिमपात का सिलसिला शुरू हो सकता है. हालांकि इसके बाद 28 अक्तूबर से लेकर 30 अक्तूबर तक मौसम के साफ रहने का अनुमान है.
आंध्र प्रदेश में साइक्लोन मोंथा की आहट है. यह एक आने वाला साइक्लोन है जो बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन सकता है और आंध्र प्रदेश के तट के पास पहुंचने पर इसके एक गंभीर साइक्लोनिक तूफान में बदलने की उम्मीद है. आईएमडी के अनुसार, इसके 28 अक्टूबर की शाम या रात को आंध्र प्रदेश के तट पर काकीनाडा के पास लैंडफॉल करने की उम्मीद है. IMD के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डिप्रेशन सोमवार सुबह एक साइक्लोन में बदल सकता है और 28 अक्टूबर की शाम या रात को एक गंभीर साइक्लोनिक तूफान के रूप में काकीनाडा के पास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश के तट को पार कर सकता है. इस गंभीर साइक्लोन से आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है.
आईएमडी ने आज अंडमान और निकोबार आइलैंड्स और सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. आंध्र प्रदेश, गुजरात रीजन, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और वेस्ट मध्य प्रदेश में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ईस्ट राजस्थान, गुजरात स्टेट, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बना डिप्रेशन कल तक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक स्टॉर्म में बदल सकता है. इस सिस्टम के असर से, अगले तीन से चार दिनों तक देश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today