Heavy Rain Alert: केरल में पिछले दो दिन से भारी बारिश जारी, 'रेड अलर्ट' पर पहुंच रहा कई बांधों का जलस्तर

Heavy Rain Alert: केरल में पिछले दो दिन से भारी बारिश जारी, 'रेड अलर्ट' पर पहुंच रहा कई बांधों का जलस्तर

केरल के पलक्कड़ के वालयार, मालमपुझा, मूलथारा और चुलियार बांधों में जल स्तर उनकी अधिकतम स्टोरेज क्षमता के करीब पहुंच गया, जिसके कारण अधिकारियों को कई सेंटीमीटर तक गेट खोलने पड़े. इडुक्की के पोनमुडी और मदुपेट्टी सहित अलग-अलग बांधों में जल स्तर 'रेड अलर्ट' और त्रिशूर के शोलायार बांध में 'ऑरेंज अलर्ट' की स्थिति में पहुंच गया है.

Advertisement
केरल में पिछले दो दिन से भारी बारिश जारी, 'रेड अलर्ट' पर पहुंच रहा कई बांधों का जलस्तरकेरल में शुक्रवार से ही जारी है भारी बारिश

केरल के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश जारी है, जिससे पलक्कड़, इडुक्की और त्रिशूर जिलों में बांधों का जलस्तर बढ़ गया है. इस बारिश के कारण तिरुवनंतपुरम जिले के ग्रामीण इलाकों में भूस्खलन की मामूली घटनाएं भी हुईं, जिससे कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. पलक्कड़ के वालयार, मालमपुझा, मूलथारा और चुलियार बांधों में जल स्तर उनकी अधिकतम स्टोरेज क्षमता के करीब पहुंच गया, जिसके कारण अधिकारियों को कई सेंटीमीटर तक गेट खोलने पड़े. 

'रेड अलर्ट' पर अलग-अलग बांधों में जल स्तर 

इडुक्की के पोनमुडी और मदुपेट्टी सहित अलग-अलग बांधों में जल स्तर 'रेड अलर्ट' और त्रिशूर के शोलायार बांध में 'ऑरेंज अलर्ट' की स्थिति में पहुंच गया है. इस बीच, तमिलनाडु जल संसाधन विभाग ने बताया कि वह पेरियार बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ेगा. इसमें कहा गया है कि पेरियार बांध के दो रेडियल सरप्लस शटर R2 और R3 दोपहर 12 बजे तक 1 मीटर तक खोल दिए गए और 5 वर्टिकल सरप्लस शटर V1, V2, V3, V4 और V5 1.5 मीटर तक खुले रहेंगे. एक बयान में कहा गया है कि बांध से वर्तमान में पानी की निकासी 1780 क्यूसेक (घन फीट प्रति सेकंड) है और गेट खुलने के बाद यह बढ़कर 2,369 क्यूसेक हो जाएगा.

लगातार बारिश से भारी नुकसान

बीती रात भी केरल में लगातार भारी बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रहा जिसके कारण पेड़ और बिजली की लाइनें गिर गईं, घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई, साथ ही यातायात भी बाधित हुआ. यहां शुक्रवार को भारी बारिश जारी रही, जिसके परिणामस्वरूप राज्य भर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया और विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चार जिलों - तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कन्नूर और कासरगोड - के लिए कल 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया था. आईएमडी ने राज्य भर में अलग-अलग स्थानों पर "मध्यम से भारी वर्षा" के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने और अधिकतम सतही हवा की गति 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की भी भविष्यवाणी की है.

और अधिक बारिश का अनुमान

वहीं केरल के अलावा क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर अवदाब में तब्दील हो गया है और यह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से लगभग 420 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिणपश्चिम में स्थित है. केंद्र द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, 'दबाव' के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने, 26 अक्टूबर तक 'गहरे दबाव' में बदलने और 27 अक्टूबर तक दक्षिण-पश्चिम और समीपवर्ती पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. (सोर्स- PTI)

ये भी पढ़ें-


 

POST A COMMENT