सीएम योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)यूपी के किसानों को लगातार योगी सरकार की सकारात्मक नीतियों का साथ मिल रहा है. गौरतलब है कि विपणन सत्र 2025-26 में धान बिक्री के लिए पहली सितंबर से पंजीकरण शुरू हुआ था. 25 अक्टूबर तक धान बिक्री के लिए 1,54,035 किसानों ने पंजीकरण करा लिया है. वहीं विगत वर्ष (2024-25) में इस अवधि तक 1,51,374 किसानों ने पंजीकरण कराया था. बाजरा के लिए 15248, ज्वार के लिए 2706 और मक्का के लिए 1509 किसानों ने पंजीकरण करा लिया है.
खाद्य व रसद विभाग के मुताबिक इस साल 2369 रुपये कॉमन और 2389 रुपये (ग्रेड-ए) प्रति कुंतल की दर से खऱीद हो रही है. 7507 किसानों से 44127.91 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इस अवधि तक 4517 किसानों से 25329.75 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी. वहीं श्रीअन्न बाजरा की खरीद इस वर्ष अब तक 4153.35 मीट्रिक टन हो चुकी है. पिछले साल इस अवधि तक 4021.39 मीट्रिक टन बाजरा खरीद हुई थी.
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 48 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान किया जा रहा है. धान बिक्री करने वाले किसानों को इस वर्ष अब तक 86.68 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. इस अवधि में पिछले वर्ष 43.91 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. वहीं बाजरा के किसानों को 8.43 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित किए गए हैं, पिछले साल इस अवधि तक यह आंकड़ा 7.63 करोड़ रुपये का था. सीएम योगी की नीतियों के कारण किसानों के हित में प्रतिवर्ष सकारात्मक पहल बढ़ती जा रही है।.
किसान अपनी किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 18001800150 से मदद ले सकते हैं. इसके अलावा वे जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक से भी संपर्क साध सकते हैं. किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में सीधे भुगतान किया जाएगा. वहीं बिचौलियों को रोकने व पारदर्शिता बरतते हुए क्रय केंद्रों पर मोटे अनाज की खरीद ई-पॉप (इलेक्ट्रॉनिक प्वॉइंट ऑफ परचेज) डिवाइस के माध्यम से पहले की भांति किसानों का बायोमीट्रिक सत्यापन के जरिए ही होगी।.
यूपी के 25 जनपदों में मक्का खरीद चल रही है. यह जनपद बदायूं, बुलंदशहर, हरदोई, उन्नाव, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, कानपुर नगर-देहात, कन्नौज, औरैया, इटावा, बहराइच, गोंडा, बलिया, जौनपुर, फर्रुखाबाद, मीरजापुर, सोनभद्र, देवरिया व ललितपुर हैं.
बदायूं, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, एटा, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, रामपुर, अमरोहा, कानपुर नगर-देहात, फर्रुखाबाद, औरैया, कन्नौज, इटावा, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, मीरजापुर, बलिया, हरदोई व उन्नाव समेत 33 जनपदों में बाजरा खरीद हो रही है.
बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर-देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर व जालौन में ज्वार की खरीद चल रही.
| फसल | 2025-26 | 2025-24 |
| धान | 1,54,035 पंजीकरण | 1,51,374 पंजीकरण |
| बाजरा | 15,248 पंजीकरण | 6075 पंजीकरण |
| ज्वार | 2706 पंजीकरण | 1262 पंजीकरण |
| मक्का | 1509 पंजीकरण | --- |
पूर्वी उत्तर प्रदेश के संभागों में पहली नवम्बर से धान खरीद होगी. यह खरीद पूर्वी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर व प्रयागराज संभाग में होगी. इसके साथ ही लखनऊ संभाग के लखनऊ, रायबरेली व उन्नाव में भी पहली नवंबर से खरीद होगी, जो 28 फरवरी 2026 तक चलेगी.
| धान खरीद | 44127.91 मीट्रिक टन |
| किसान | 7507 |
| किसानों को भुगतान | 86.68 करोड़ रुपये |
| बाजरा खरीद | 4153.35 मीट्रिक टन |
| किसान | 715 |
| किसानों को भुगतान | 8.43 करोड़ रुपये |
ये भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today