Weather News: 27 अक्‍टूबर से सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, दिल्‍ली से लेकर हिमाचल तक बढ़ेगी ठंड! 

Weather News: 27 अक्‍टूबर से सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, दिल्‍ली से लेकर हिमाचल तक बढ़ेगी ठंड! 

मौसम विभाग ने शुक्रवार के मौसम बुलेटिन में कहा कि एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर की सुबह तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आस-पास के उत्तरी मैदानों पर असर डाल सकता है. इसके असर से, 27 अक्टूबर की शाम से 28 अक्टूबर की सुबह तक दिल्ली में एक या दो बार बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.

Advertisement
Weather News: 27 अक्‍टूबर से सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, दिल्‍ली से लेकर हिमाचल तक बढ़ेगी ठंड! दिल्‍ली में अगले दो दिन में हल्‍की बारिश के आसार

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान लगाया है कि 27 और 28 अक्टूबर के बीच दिल्ली में एक या दो बार बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते की शुरुआत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी मैदानों के पास पहुंच रहा है. मौसम में यह बदलाव दिल्ली सरकार के तय क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन से ठीक पहले होने की उम्मीद है, जिसे 28 से 30 अक्टूबर के बीच इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर के साथ मिलकर आर्टिफिशियल बारिश कराने और दिवाली के बाद प्रदूषण के लेवल को कम करने के लिए प्लान किया गया है. 

हवा भी रही बेहद खराब 

मौसम विभाग ने शुक्रवार के मौसम बुलेटिन में कहा, 'एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर की सुबह तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आस-पास के उत्तरी मैदानों पर असर डाल सकता है. इसके असर से, 27 अक्टूबर की शाम से 28 अक्टूबर की सुबह तक दिल्ली में एक या दो बार बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.' वहीं राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली की हवा में भी कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. शनिवार की सुबह एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 257 तक पहुंच गया. इसकी वजह से हवा 'बहुत खराब' कैटेगरी में रिकॉर्ड की गई. वहीं शनिवार की सुबह कुछ इलाकों में घना कोहरा भी देखा गया. 

यूपी में भी गिरेगा तापमान 

वहीं अगर बात उत्तर प्रदेश की करें तो आने वाले 48 घंटों में प्रदेश का न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं है, इसलिए 28 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम सामान्य और शुष्क रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा और हवाएं उत्तर-पूर्व दिशा से चलेंगी. इसी कारण तापमान में जो गिरावट शुरू हुई है, वह अगले दो दिनों तक जारी रहेगी. 

इसी बीच, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए 27 अक्टूबर की सुबह तक एक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है.  इसका मुख्य असर पूर्वी तटीय राज्यों पर पड़ेगा, लेकिन इसका आंशिक प्रभाव प्रदेश पर भी देखने को मिल सकता है. इससे तीन दिन बाद प्रदेश में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे अधिकतम तापमान में कमी आ सकती है। साथ ही 29 और 30 अक्टूबर को प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना बन सकती है. इस संबंध में मौसम की स्थिति चक्रवात के पूरी तरह विकसित होने और समय नजदीक आने पर और स्पष्ट हो जाएगी. 

बिहार में छठ पर ठंड 

वहीं बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर प्रदेश का मौसम करवट लेते नजर आ रहा है. राजधानी सहित कई हिस्सों में सुबह कोहरा और हल्की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आने वाले दिनों में 28 अक्टूबर के बाद हल्की वर्षा और बादल छाए रहने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान पटना व आसपास इलाकों में कोहरे छाए रहने के साथ सुबह-शाम गुलाबी ठंड का प्रभाव बना रहेगा. दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य होगा. छठ पूजा के दौरान शाम और सुबह के समय भगवान भास्कर को पड़ने वाले अर्घ्य के दौरान बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 27 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसका असर प्रदेश में देखने को मिलेगा. छठ पूजा बाद अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट के आसार है. 

हिमाचल में भी बारिश 

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को हल्की से मध्‍यम बारिश हुई. मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि 27 अक्टूबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना है. सुंदरनगर में हल्का कोहरा छाया रहा, जबकि रिकांग पियो, बजौरा, सेओबाग और कुफरी में 54 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. लाहौल और स्पीति जिले के ताबो में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट देखी गई, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, मैक्सिमम टेम्परेचर में कोई खास बदलाव नहीं हुआ, ऊना दिन में सबसे गर्म रहा, जहां मैक्सिमम टेम्परेचर 32.3 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने कहा कि 27 अक्टूबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर असर डाल सकता है. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT