महाराष्ट्र में तीन दिनों तक होगी भारी बारिश मॉनसून के बाद पूरे देश में मौसम एक नए अलग रंग में दिख रहा है. दक्षिण के राज्यों में जहां भारी बारिश कर दौर जारी है तो वहीं उत्तर में कहीं-कहीं पर हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. हिमाचल प्रदेश में फिर से बर्फबारी हुई तो वहीं उत्तराखंड में भी सुबह-शाम अच्छी-खासी ठंडक महसूस की जा रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों तक दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में भारी से भारी वर्षा होने की आशंका जताई है. दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्मॉग में घिरी हुई है. एक नजर डालते हैं देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के हाल पर.
देश की राजधानी दिल्ली में अगले 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है. दिन का तापमान 32–34 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 19–21 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है लेकिन आसमान साफ रहेगा.दिल्ली और उसके नेशनल कैपिटल रीजन में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ने शुक्रवार सुबह अलग-अलग एयर क्वालिटी लेवल की रिपोर्ट दी, जिसमें कई इलाके 'वेरी पुअर' कैटेगरी में आ गए, जबकि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) 2 नॉर्म्स पहले से ही लागू हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. राजधानी लखनऊ में दिन का तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जिससे हल्की ठंडक का अनुभव होगा.
स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में आदिवासी ज़िले लाहौल और स्पीति में गुरुवार को दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी रही. राज्य की गर्मियों की राजधानी शिमला में गुरुवार शाम को बारिश और ओले गिरे और शहर घने काले बादलों से घिरा रहा. बताया गया कि लाहौल और स्पीति के गोंधला में बर्फबारी के कुछ निशान मिले. इस बीच, राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, मंडी में 16 एमएम बारिश हुई, शिमला में 11 एमएम, जोत में 6 एमएम, भुंतर और नारकंडा में 5-5एमएम, कोठी में 3 एमएम और कसोल और जुब्बरहट्टी में 2-2 एमएम बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया है कि कांगड़ा, शिमला और जोत में गरज के साथ बारिश हुई और सुंदरनगर में हल्का कोहरा देखा गया.
मौसम विभाग ने कहा कि 27 अक्टूबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर असर डाल सकता है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. लाहौल और स्पीति में कुकुमसेरी रात में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री था, उसके बाद ताबो में 2.5 डिग्री, जबकि ऊना दिन में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस था.
आईएमडी ने महाराष्ट्र के लिए नया वेदर अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में अगले तीन दिनों में कई जिलों में तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है. कुछ समय तक सूखे के बाद, राज्य में एक बार फिर भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है, जिससे अधिकारियों ने लोगों और किसानों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. IMD के अनुसार, मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, पुणे, सतारा, सांगली, कोल्हापुर, सोलापुर, नासिक, धुले, जलगांव, अहमदनगर, छत्रपति संभाजीनगर, जालना और परभणी जिलों में गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पूरे महाराष्ट्र में बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं क्योंकि बेमौसम बारिश से खड़ी धान और कपास की फसलों को गंभीर खतरा है. इस साल की शुरुआत में ज्यादा मॉनसून बारिश की वजह से कई इलाकों में पहले ही फसलों को नुकसान हो चुका है, जो मौसम के औसत से ज़्यादा थी. अब, जब कटाई चल रही है, तो बारिश का एक और दौर किसानों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है.आईएमडी ने किसानों से कहा है कि वे कटी हुई फसल को बचाने के लिए जरूरी सावधानी बरतें, खासकर उन इलाकों में जहां कटाई और तुड़ाई का काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today