हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली और आसपास के ऊंचाई वाले इलाकों में देर रात से ताजा बर्फबारी हो रही है. इससे पूरी घाटी सफेद बर्फ की चादर में तब्दील हो गई है. पर्यटकों के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा नजारा बन चुका है. मनाली, कोठी, गुलाबा, सोलंगनाला और अटल टनल क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई है, जिससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. हालांकि मनाली में बर्फबारी का दौर अभी थम गया है, लेकिन मनाली के उपरी इलाकों में बर्फ़बारी हो रही है. इससे पर्यटकों में खुशी है तो किसान और बागवान भी खुश हैं. बर्फबारी नहीं होने से किसान और टूरिस्ट दोनों मायूस थे. लेकिन अब उनके चेहरे पर खुशी लौट आई है.
बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी ऊंचाई वाले इलाकों की ओर न जाने की सलाह दी है. मनाली पुलिस ने फिलहाल सभी वाहनों को नेहरूकुंड तक ही जाने की अनुमति दी है. अटल टनल रोहतांग, सोलंगनाला और गुलाबा की ओर जाने वाले रास्तों पर बर्फ जमा हो गई है, जिससे फिसलन बढ़ गई है और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है. इस ताजा बर्फबारी के चलते मनाली और इसके आसपास के क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में पारा और भी नीचे गिरा है.
ताजा बर्फबारी ने मनाली को एक बार फिर से जन्नत जैसा बना दिया है. जहां एक ओर यह बर्फबारी पर्यटकों के लिए यादगार पल लेकर आई है, वहीं किसानों और बागवानों के लिए भी यह राहतभरी साबित हो रही है. गौरतलब है इस बार की सर्दियों में अब तक घाटी में अपेक्षाकृत कम बर्फबारी हुई थी, लेकिन अब हुई इस ताजा बर्फबारी ने किसानों, बागवानों और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर भी रौनक़ ला दी है. बर्फबारी के बाद मनाली का मॉल रोड पर्यटकों से गुलजार हो गया है.
दूर-दूर से आए सैलानी यहां बर्फ के बीच मस्ती कर रहे हैं. स्नोमैन बना रहे हैं और खूब फोटो खिंचवा रहे हैं. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों से पर्यटक मनाली पहुंचे हैं, ताकि वे इस खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा सकें. पर्यटक मोहम्मद रफी और भावेश,अदिति ने 'आजतक' से कहा कि कई पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने पहली बार बर्फ देखी है और यह उनके लिए एक यादगार अनुभव बन गया है. यहां आसपास के नजारे काफी मनमोहक हैं. चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है जो दिल को मोह लेने वाली है."
उधर उत्तराखंड में भी मौसम बदला है और 6 तारीख तक इसमें किसी बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि 5 फरवरी को भी प्रदेशभर में मौसम का प्रभाव बना रहेगा. हालांकि 6 फरवरी के बाद मौसम शुष्क होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा करने वालों को एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है. पहाड़ी इलाकों में होने वाली हल्की बारिश और बूंदाबादी से फसलों को लाभ होगा, खासकर सेब को. बर्फबारी से सेब के फूल खिलने में तेजी आती है. इसकी पैदावार बढ़ने की भी संभावना बढ़ जाती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today