scorecardresearch
सावधान! दिल्ली-NCR में अभी 3 दिन और परेशान करेगी बारिश, राहत के आसार नहीं

सावधान! दिल्ली-NCR में अभी 3 दिन और परेशान करेगी बारिश, राहत के आसार नहीं

दिल्ली में सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है. IMD के मुताबिक, आज (शुक्रवार), 6 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.

advertisement
दिल्ली-NCR में बारिश दिल्ली-NCR में बारिश

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मॉनसूनी बारिश का दौर जारी है. गुरुवार को जमकर बरसात के बाद आज यानी 6 अगस्त को भी सुबह की शुरुआत बारिश से हुई. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूरे दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-NCR और आस-पास के इलाकों में लगातार तीन दिन यानी रविवार तक बारिश होने की उम्मीद है.

रविवार तक हो सकती है बारिश

आईएमडी ने शुक्रवार को आम तौर पर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 24 डिग्री सेल्सियस के के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली और एनसीआर में रविवार तक लगातार बारिश होने की उम्मीद है. स्काईमेट की मुताबिक, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 6 और 7 सितंबर को मॉनसूनी बारिश का फैलाव और तीव्रता देखी जा सकती है. इसके बाद रविवार को बारिश हल्की होगी और देर शाम या रात को बारिश इस क्षेत्र से विदा लेने लगेगी.

ये भी पढ़ें:- लखनऊ में सुबह से हो रही बारिश, एक क्लिक में जानिए यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?

इन जगहों पर हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने अगले दिल्ली और एनसीआर के कई स्थानों, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, झज्जर, फरुखनगर, पलवल, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, हापुड़, संभल, बिलारी, मिलक, चंदौसी, बहजोई, बरेली, खुर्जा, पहासू, डिबाई, गभाना, जट्टारी (यूपी) नगर, लक्ष्मणगढ़, नदबई, महवा (राजस्थान) में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.

इसके अलावा सोहना (हरियाणा) गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर (यूपी) में हल्की आंधी और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बता दें कि गुरुवार शाम को दिल्ली में जमकर बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि मौसम के औसत से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 2.3 डिग्री कम है.

ला नीना का दिख सकता है असर

अगले हफ्ते बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक मॉनसून प्रणाली के और अधिक सक्रिय होने की संभावना है. ऐसा अनुमान है कि मॉनसून ट्रफ 9 से 13 सितंबर तक उत्तरी मैदानी इलाकों से दूर रहेगा, जिसमें दिल्ली भी शामिल है. अब मॉनसून ट्रफ केवल 12 या 13 सितंबर तक वापस लौटेगा इसलिए राजधानी दिल्ली में अगले हफ्ते 9 से 13 सितंबर के बीच मौसम शांत रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून सक्रिय रहेगा और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. आगे चलकर देश में ला नीना के एक्टिव होने की भी सूचना है जिससे भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.