scorecardresearch
15 लाख किसानों को मानक से अधिक मुआवजा मिलेगा, बारिश से बर्बाद हुई उड़द-सोयाबीन और कपास की फसल 

15 लाख किसानों को मानक से अधिक मुआवजा मिलेगा, बारिश से बर्बाद हुई उड़द-सोयाबीन और कपास की फसल 

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में लगातार 3 दिनों तक भारी बारिश से 7 जिलों में 11.67 लाख हेक्टेयर से अधिक एरिया में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है. नांदेड़, बीड और लातूर में बारिश से डूबी सोयाबीन, उड़द और कपास समेत अन्य फसलों के सड़ने का डर किसानों को सता रहा है.

advertisement
पीड़ित किसानों को बिना मूल्यांकन के तत्काल सहायता देने की मांग की गई है. पीड़ित किसानों को बिना मूल्यांकन के तत्काल सहायता देने की मांग की गई है.

करीब एक सप्ताह लगातार बारिश से महाराष्ट्र के मराठवाड़ा रीजन के जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इलाके के 7 जिलों में करीब 12 लाख हेक्टेयर में खड़ी उड़द, सोयाबीन और कपास समेत अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, पानी में आधी डूबी फसलों की उपज में 70 फीसदी से अधिक गिरावट और क्वालिटी खराब होने की आशंका जताई गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि पीड़ित किसानों को एनडीआरएफ मानक से अधिक मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, पीड़ित किसानों का कृषि कर्ज माफ करने की मांग की गई है.

पानी में डूबीं फसलें सड़कर चौपट होने का डर 

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में 1 सितंबर से लगातार 3 दिनों तक भारी बारिश से 7 जिलों में लगभग 11.67 लाख हेक्टेयर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नांदेड़ जिले में सबसे ज्यादा 3.34 लाख हेक्टेयर से अधिक में फसलें खराब हुई हैं. बीड और लातूर जिले में बारिश से डूबी सोयाबीन, उड़द और कपास जैसी समेत अन्य फसलों के सड़ने का डर किसानों को सता रहा है. वहीं, जो कम पानी में डूबी हैं उनका उत्पादन 70 फीसदी तक घटने का अनुमान जताया गया है. 

मानक से अधिक मुआवजा देने का भरोसा 

एजेंसी के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मराठवाड़ा क्षेत्र में बारिश में बर्बाद हुई फसलों को एनडीआरएफ के मानदंडों से अधिक मुआवजा देने का आश्वासन दिया.  मुख्यमंत्री ने प्रभावित किसानों के लिए कहा कि जल्द से जल्द मुआवजा देने के लिए फसलों के लिए पंचनामा या क्षति आकलन करने में तेजी लाई जाएगी. वहीं, किसानों ने सोयबीन के दाम के एमएसपी से नीचे आने पर नाराजगी जताते हुए उसे बढ़ाने की मांग उठाई है. 

किसानों का कृषि कर्ज माफ करने की मांग 

कांग्रेस सांसद शिवाजी कलगे ने महाराष्ट्र सरकार से लातूर और नांदेड़ जिलों के बारिश और बाढ़ प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता देने की मांग की है. उन्होंने प्रभावित किसानों के लिए कृषि कर्ज माफ करने की भी मांग उठाई है. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि मराठवाड़ा क्षेत्र के किसान प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं. यह जरूरी है कि लातूर और नांदेड़ जिलों के किसानों को बिना मूल्यांकन के तत्काल और बिना शर्त सहायता दी जाए. उन्होंने कहा कि सोयाबीन, उड़द और कपास जैसी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसान पहले से ही गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं और बढ़ते कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं. ऐसी स्थिति में कर्ज माफी करना बहुत जरूरी है. 

ये भी पढ़ें -