UP Weather Forecast: यूपी में मॉनसून फिर से एक्टिव हो गया है. राजधानी लखनऊ में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में बारिश का क्रम 11 सितंबर तक जारी रहने वाला है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 6 सितंबर यानी शुक्रवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बादल गरजने के साथ ही बारिश होने के आसार है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और उसके आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 10 सितंबर तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं 7 सितंबर को बारिश का दायरा कुछ कम हो जाएगा.
शनिवार को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ जगहों पर ही बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही इस अवधि में कही भी भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई है. वाराणसी बीएचयू में 10.5 मिली तक बारिश रिकॉर्ड की गई है जबकि चुर्क में 54.4 मिली बारिश दर्ज की गई है.
इसी तरह फतेहपुर में 10 मिमी, प्रयागराज में 6.6 मिमी, फुरसतगंज में 14 मिमी और बस्ती में 4 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग के अनुसार झांसी में 3.4 मिमी, उरई में 6 मिमी तक बारिश हुई है. वहीं 8 सितंबर से 11 सितंबर तक प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है. लखनऊ में आज सुबह से आसमान में बादल छाए रहे. कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश भी हुई. बीच-बीच में तेज धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी में वृद्धि हुई.
मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी के आसपास सक्रिय निम्न दबाव के क्षेत्रफल के कारण उत्तर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हुआ है. इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक कुछ स्थानों पर हल्की जो कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today