उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो इस बार पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना है. लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती ,सीतापुर, बाराबंकी ,गोंडा के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि हरदोई ,लखनऊ, सिद्धार्थ नगर और बस्ती के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक प्रदेश में बारिश अब धीरे-धीरे घटेगी लेकिन बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र और मध्यवर्ती इलाकों में आज भी वज्रपात के साथ बारिश के आसार हैं.
प्रदेश में सोमवार रात को हुई भारी बारिश में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारी बारिश के चलते बलिया ,बाराबंकी, बदायूं ,कन्नौज, लखीमपुर खीरी ,कुशीनगर ,मऊ, मेरठ की कुल 17 तहसीलों के 91 गांव बाढ़ ग्रस्त भी हो चुके हैं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के बांदा, चित्रकूट ,कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ ,सोनभद्र, मिर्जापुर ,वाराणसी, संत रविदास नगर ,जौनपुर, गाजीपुर, सुल्तानपुर, आगरा ,बिजनौर ,मैनपुरी, इटावा ,औरैया ,बरेली, पीलीभीत ,जालौन, महोबा ,झांसी ,ललितपुर के आसपास के इलाकों में बज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र ,मिर्जापुर, चंदौली ,वाराणसी, संत रविदास नगर ,जौनपुर, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर ,बरेली, पीलीभीत ,जालौन, हमीरपुर ,महोबा, झांसी, ललितपुर समेत आसपास के इलाकों में 14 सितंबर तक बज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को यह सलाह दी गई है कि वह बिजली कड़कने के दौरान खेतों में ना जाएं.
ये भी पढ़ें :किसानों के लिए खुशखबरी, 75 फीसदी सब्सिडी पर दिए जाएंगे 70 हजार सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन
15 सितंबर से पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में कमी के आसार हैं और 16 सितंबर तक प्रदेश के किसी भी जिले में मूसलाधार बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक आलोक पांडे ने बताया प्रदेश में 15 सितंबर के बाद बारिश की मात्रा में कमी आएगी और मौसम साफ होने लगेगा.
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार के यूपी में पिछले 48 घंटे के दौरान सात जिलों में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है. बहराइच और बाराबंकी के कुछ हिस्सों में 250 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है. जबकि राजधानी लखनऊ में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश रिकार्ड की गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today