Monsoon: महाराष्ट्र में जल्द पहुंचेगा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून, अगले 2-3 दिन अनुकूल

Monsoon: महाराष्ट्र में जल्द पहुंचेगा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून, अगले 2-3 दिन अनुकूल

Monsoon in Maharashtra: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने इस बार समय से पहले भारत में दस्तक दी है और जल्द ही महाराष्ट्र में भी इसका आगमन होने वाला है. बारिश के इस मौसम में सतर्क रहना और मौसम विभाग के अपडेट्स पर ध्यान देना बेहद जरूरी है.

Advertisement
महाराष्ट्र में जल्द पहुंचेगा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून, अगले 2-3 दिन अनुकूलमहाराष्ट्र में जल्द मॉनसून दे सकता है दस्तक (Monsoon In maharashtra)

Monsoon in Maharashtra: भारत मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून जल्द ही महाराष्ट्र में दस्तक दे सकता है. अगले दो से तीन दिनों तक मौसम की स्थितियां इसके लिए पूरी तरह अनुकूल हैं. इस साल मॉनसून ने केरल में 23 मई को ही दस्तक दे दी, जो सामान्य तौर पर 1 जून को आता है. यह 2009 के बाद अब तक की सबसे जल्दी शुरुआत है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह जल्दी आगमन अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण हुआ है.

महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहा है मॉनसून

मुंबई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की प्रमुख डॉ. शुभांगी भुते ने बताया कि मॉनसून महाराष्ट्र की ओर तेजी से बढ़ रहा है. वर्तमान मौसम परिस्थितियां इसके आगमन के लिए अनुकूल हैं और अगले कुछ ही दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है.

रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि इन इलाकों में "बेहद भारी से अत्यंत भारी बारिश" हो सकती है. सातारा और कोल्हापुर के घाट क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना

घाट क्षेत्रों जैसे सातारा और कोल्हापुर में भी अलग-अलग स्थानों पर बहुत अधिक बारिश हो सकती है. इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें: Kashmir Agriculture: कश्‍मीर के किसानों की उगाई चेरी का स्‍वाद चखेंगे मुंबई वाले, दौड़ेगी पहली कार्गो ट्रेन

रायगढ़ में ऑरेंज अलर्ट, मुंबई पर नजर

रायगढ़ जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसका अर्थ है कि वहां भारी बारिश की आशंका है. हालांकि मुंबई शहर के लिए अभी कोई गंभीर चेतावनी नहीं दी गई है, लेकिन मौसम विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर अलर्ट जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: महाराष्‍ट्र में बेमौसमी बारिश से तबाह हुई प्‍याज की हजारों एकड़ की फसल, दोगुना हुआ किसानों का दर्द 

लोगों के लिए सलाह

  • समुद्र तटीय इलाकों में रहने वाले लोग सावधानी बरतें.
  • भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें.
  • प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
POST A COMMENT