Weather Update: लगातार बारिश से किसान परेशान, धान की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका, आज भी भारी बारिश की चेतावनी 

Weather Update: लगातार बारिश से किसान परेशान, धान की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका, आज भी भारी बारिश की चेतावनी 

पंजाब के लुधियाना में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, जिला प्रशासन ने आज लुधियाना में माछीवाड़ा के पास Weather Update: सैंसोवाल खुर्द गांव से पांच महिलाओं और चार बच्चों सहित 22 लोगों को बचाया है. इसके अलावा,यहां के किसानों को इस बात की आशंका है कि भारी बारिश की वजह से धान की फसल को नुकसान पहुंच सकता है.  

Advertisement
Weather Update: लगातार बारिश से किसान परेशान, धान की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका, आज भी भारी बारिश की चेतावनी लगातार बारिश से धान उत्पादक किसान परेशान, सांकेतिक तस्वीर

पंजाब के लुधियाना में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में यहां के किसानों और निवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि सोमवार को भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. आज, लुधियाना शहर में सुबह के समय छिटपुट बारिश हुई, लेकिन कल की बारिश के बाद जलभराव हो गया जो चिंता का कारण बना हुआ है. वहीं पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के जलवायु परिवर्तन और कृषि मौसम विज्ञान विभाग की प्रमुख पवनीत कौर किंगरा ने कहा कि सोमवार को लुधियाना में भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि मंगलवार से बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी.

सैंसोवाल खुर्द से 22 लोगों को बचाया गया

बीते दिन लुधियाना शहर का अधिकतम तापमान गिरकर 27.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 92 प्रतिशत, जबकि शाम की आर्द्रता 84 प्रतिशत दर्ज की गई. जिला प्रशासन ने आज लुधियाना में माछीवाड़ा के पास सैंसोवाल खुर्द गांव से पांच महिलाओं और चार बच्चों सहित 22 लोगों को बचाया है. वे एसबीएस नगर में नदी के दूसरी ओर खेतों में धान बोने गए थे और पानी का स्तर बढ़ने पर फंस गए. एक विशेष नाव भेजी गई और उन्हें धुलेवाल गांव वापस लाया गया.

इसे भी पढ़ें- UP Weather Alert: लखनऊ में भारी बारिश की चेतावनी, डीएम ने दी सलाह, अलर्ट जारी

लुधियाना से आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने लुधियाना के लोगों से कहा है कि वे घबराएं नहीं, क्योंकि जिला प्रशासन के अधिकारी सतलुज पर कड़ी नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक द्वारा जारी एक सामान्य सलाह का पालन करना चाहिए जिसमें कहा गया है कि लोगों को सावधान रहना चाहिए, जब तक जरूरी न हो भीड़भाड़/जलभराव वाले इलाकों से बचें और घबराने की जरूरत नहीं है. 

धान की फसल को पहुंच सकता है नुकसान 

वहीं लगातार हो रही बारिश और कल की चेतावनी ने जिले के किसानों को चिंता में डाल दिया है. समराला के किसान परमजीत सिंह ने कहा कि हालांकि, पानी धान की फसल के लिए अच्छा है, लेकिन इसकी अधिक मात्रा नुकसान पहुंचा सकती है. उन्होंने कहा, “कुछ सप्ताह पहले धान की रोपाई की गई है. खेतों में पानी जमा होने से फसल पानी में डूब गई है. अगर बारिश जारी रही, तो यह फसल को नष्ट कर देगी जो विकास के चरण में है.”

इसे भी पढ़ें- Sugarcane Part-2 : पर्यावरण के लिए बेहद फायदेमंद है गन्ने की फसल, नए शोध कर रहे हैं हैरान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि बारिश से मक्के की फसल और सब्जियों को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा, "अगर यह आने वाले सप्ताह में भी जारी रहा तो इससे किसानों को बड़ा नुकसान हो सकता है."

POST A COMMENT