scorecardresearch
ओडिशा-बंगाल समेत कई राज्‍यों में बारिश के आसार, दिल्‍ली-NCR में प्रदूषण बढ़ा, जानें अन्‍य राज्‍यों का हाल

ओडिशा-बंगाल समेत कई राज्‍यों में बारिश के आसार, दिल्‍ली-NCR में प्रदूषण बढ़ा, जानें अन्‍य राज्‍यों का हाल

लैंडफॉल के बाद चक्रवाती तूफान दाना का असर लगभग खत्‍म हो चुका है. ओडिशा-बंगाल में राहत कार्य जारी है. ओडिशा के एक अध‍िकारी के मुताबिक शनिवार तक राहत कार्य का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. ऐसे में आज भी साइक्‍लोन के चलते कुछ राज्‍यों में बारिश के आसार हैं. वहीं दिल्‍ली-एनसीआर में दिवाली तक ठंड बढ़ने के आसार नहीं है. हालांकि, प्रदूषण का स्‍तर जरूर बढ़ गया है.

advertisement
कई राज्‍यों में बारिश की संभावना. (फाइल फोटो) कई राज्‍यों में बारिश की संभावना. (फाइल फोटो)

चक्रवाती तूफान दाना लैंडफॉल के बाद से कमजोर पड़ने लगा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज कुछ राज्‍यों- ओडिशा, बंगाल, केरल, झारखंड और तमिलनाडु में बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा बंगाल में कई जगहों पर आकाशीय बिजली गरजने-चमकने की आशंका है. हालांक‍ि, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के मौसम में कोई खास बदलाव अभी देखने को नहीं मिलने वाला है. आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार यानी 1 नवंबर तक ठंड का ज्‍यादा असर देखने को नहीं मिलेगा. यहां आसमान साफ रहेगा, हालांकि, प्रदूषण की वजह से धुंध दिखाई पड़ रही है. इस दौरान यहां न्‍यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस और अधि‍कतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

फिर ब‍िगड़ी दिल्‍ली की हवा

शुक्रवार-शनिवार को दिल्‍ली की हवा में थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन रविवार को एक बार फिर दिल्‍ली के अक्षरधाम इलाके में एक्‍यूआई 361 दर्ज किया गया. वहीं आनंद विहार इलाके में एक्‍यूआई गंभीर श्रेणी में (404) पहुंच चुका है. इसके पहले भी कुछ दिनों से यहां 'बहुत खराब' से लेकर 'खराब' की श्रेणी में दर्ज किया जा रहा था. इसी हफ्ते एक दिन दिल्‍ली के एक इलाके में एक्‍यूआई 450 से ज्‍यादा दर्ज किया गया था. आईएमडी के मुताबि‍क आज, रविवार को आसमान साफ रहने के साथ न्‍यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तो वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

ये भी पढ़ें - सर्दियों में प्याज की खेती से करनी है तगड़ी कमाई तो सीख लें आसान और फायदेमंद तरीका

बता दें कि प‍िछले कुछ दिनों में हरियाणा और पंजाब में फिर से पराली जलाने के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक बार फिर से दिल्‍ली में वायु प्रदूषण का स्‍तर बढ़ गया है. हालांकि, इन राज्‍यों की सरकारों ने नियमों का उल्‍लंघन करने वाले किसानों पर एक्‍शन लिया है. इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. हालांकि, कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं. राज्‍य में ठंड धीरे-धीरे पैर पसारने लगी है. रात के समय में हल्‍की ठंंड का एहसास होना शुरू हो गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ में तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

भारतीय नौसेना राहत कार्य में जुटी

न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय नौसेना ने ओडिशा में चक्रवात दाना से मची तबाही को लेकर एक्‍शन मोड में है. यहां राहत कार्य शुरू किया जा चुका है, जिसमें कान्हापुर, बागपतिया, बरहीपुर, मगरकांडा, चारिघेरिया और सतभाया सहित प्रभावित गांवों की तत्काल जरूरतों पर खासा ध्यान दिया गया है. चक्रवात से प्रभावित लोगों को जरूरी मदद देने के लिए बाटीपाड़ा और तलचुआ में राहत शिविर बनाए गए हैं.

प्रभावित आबादी को कुल 9,000 भोजन पैकेट वितरित किए गए हैं. खाद्य राहत के अलावा, NOIC (ODS) ने राज्य एजेंसियों के साथ मिलकर एक हेल्‍थ कैंप लगाया है. इसमें 400 लोगों को जरूरी इलाज मुहैया कराया जा सकता है. दूरदराज इलाकों में जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने का सामान और इलाज मुहैया कराने के लिए दो मोबाइल राहत दल तैनात किए गए हैं. एक अध‍िकारी के मुताबिक ओडिशा में लगभग 90 प्रतिशत राहत कार्य पूरा हो चुका है.