Weather Update: महाराष्‍ट्र से लेकर मध्‍य प्रदेश तक भारी बारिश, जानें दिल्‍ली को कब मिलेगी राहत

Weather Update: महाराष्‍ट्र से लेकर मध्‍य प्रदेश तक भारी बारिश, जानें दिल्‍ली को कब मिलेगी राहत

Weather News: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत से दो डिग्री ज्‍यादा है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.3 डिग्री कम है. मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है.

Advertisement
Weather Update: महाराष्‍ट्र से लेकर मध्‍य प्रदेश तक भारी बारिश, जानें दिल्‍ली को कब मिलेगी राहतmumbai rain: मुंबई में बारिश का नजारा

Weather News: पिछले कुछ दिनों से राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भीषण गर्मी और उमस है. वीकएंड पर भी दिल्‍लीवालों को इससे छुटकारा नहीं मिला. हालांकि मौसम विभाग ने रविवार को कुछ राहत मिलने की उम्‍मीद जताई है. उधर दूसरी ओर महाराष्‍ट्र में भारी बारिश का दौर जारी है. शनिवार को मुंबई में तेज बारिश हुई तो रविवार को भी शहर में अलर्ट की स्थिति है. पहाड़ी राज्‍यों जैसे उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. एक नजर डालते हैं आज के मौसम के हाल पर. 

रविवार को मिल सकती है राहत 

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत से दो डिग्री ज्‍यादा है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.3 डिग्री कम है. मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है. शाम 5.30 बजे उमस का स्‍तर 58 फीसदी था. IMD ने कहा था कि शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम 6 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज की गई, जिसका वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 172 था. 

हिमाचल में जारी तेज बारिश  

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कुल्लू जिले के एक गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद 11 घरों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, एक अधिकारी की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है. सैंज घाटी के दुरीधार गांव के पीछे एक पहाड़ी पर हुए भूस्खलन के बाद लगभग 20 लोगों के रहने के लिए एक ट्रांजिट कैंप स्थापित किया गया था. हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम तक, बारिश के कारण दो हाइवे सहित कुल 213 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गई थीं. स्थानीय मौसम विभाग ने 29 जुलाई यानी मंगलवार को चार जिलों - चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू - के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.    

मुंबई में आज भी मौसम खराब 

आईएमडी ने रविवार के लिए मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे निवासियों को संभावित मध्यम वर्षा के प्रति आगाह किया गया है. रायगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिससे भारी वर्षा की संभावना है. शनिवार 26 जुलाई को मुंबई में लगातार बारिश हुई. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने मुंबई शहर में 6.80 मिमी, पूर्वी उपनगरों में 11.53 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 7.42 मिमी औसत वर्षा दर्ज की. 

एमपी में नर्मदा उफान पर 

मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण नर्मदा नदी उफान पर आ गई है जिससे डिंडोरी-जबलपुर मार्ग पर स्थित जोगिटिकरिया पुल डूब गया. दोनों तरफ ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ गया था. अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सतीश द्विवेदी ने स्थिति को संभालने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, होमगार्ड और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों की मौके पर मौजूदगी की पुष्टि की है. मध्य प्रदेश में उत्तरी सिवनी, मंडला/कान्हा, दक्षिणी खंडवा और दक्षिणी खरगोन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. 
 
आईएमडी ने पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण गुजरात, मध्य महाराष्‍ट्र, दक्षिण केरल, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश (कानपुर क्षेत्र), दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों के लिए मध्यम बारिश और संभावित बिजली गिरने का संकेत देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT