खरीफ सीजन की ‘सुपरफूड’ है ये फसल, बेस्ट किस्म की यहां से खरीदें बीज

खरीफ सीजन की ‘सुपरफूड’ है ये फसल, बेस्ट किस्म की यहां से खरीदें बीज

NSC: श्रीअन्न फसलों में रागी की खेती किसान बड़े पैमाने पर करते हैं. ऐसे में उन्नत किस्मों के रागी बीज राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन बिक्री कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी रागी की खेती करना चाहते हैं तो घर बैठे इन बीजों को कम दाम में मंगा सकते हैं और इस बरसात इसकी खेती करके बंपर उपज ले सकते हैं.

Advertisement
खरीफ सीजन की ‘सुपरफूड’ है ये फसल, बेस्ट किस्म की यहां से खरीदें बीज‘सुपरफूड’ है ये फसल

मोटे अनाजों की खेती भी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसा ही एक मोटा अनाज रागी है जिसे मडुआ भी कहा जाता है, जिसकी खेती खरीफ सीजन में की जाती है. रागी में मौजूद पोषक तत्व इसे काफी लोकप्रिय बनाते हैं. सेहत के लिहाज रागी बेहद ही फायदेमंद है, इसलिए इसको ‘सुपरफूड’ भी कहा जाता है. ऐसे में बाजार में भी इसकी मांग सालभर रहती है. देश के कुछ हिस्सों में किसान इसकी खेती बड़े पैमाने पर करते हैं. इससे किसानों को अच्छा मुनाफा भी होता है. लेकिन किसान खरीफ सीजन में इसकी खेती से बंपर उपज लेने के लिए बेहतर किस्मों की तलाश में हैं. ऐसे किसानों को राष्ट्रीय बीज निगम रागी की बेस्ट किस्म का बीज बेच रहा है. इसे आप ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं और खेती कर सकते हैं.

यहां से खरीदें रागी के बीज?

किसान अब बाजार की मांग को देखते हुए धान-गेहूं के अलावा मोटे अनाजों की खेती भी बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. इसके लिए पिछले 2 साल से सरकार भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर रागी की खेती कर रहे हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन रागी का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं. साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.

ML-365 किस्म की खासियत

रागी की ML-365 किस्म को भारत में ज्यादातर जगहों पर खरीफ की फसल के रूप में उगाया जाता है. ये रागी की अधिक उपज देने वाली किस्म है. इसकी फसल रोपाई के 105 दिनों में पककर तैयार हो जाती है. वहीं, ये किस्म सूखा सहनशील है. ये किस्म कम पानी वाली जगहों पर 8-10 क्विंटल प्रति एकड़ उपज देती है. वहीं, सिंचित क्षेत्रों में प्रति एकड़ 12 क्विंटल तक उपज ली जा सकती है.

ML-365 किस्म की कीमत

अगर आप भी इस किस्म की खेती करना चाहते हैं तो इस बीज का 5 किलो का पैकेट आपको फिलहाल 19 फीसदी की छूट के साथ मात्र 422 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. ऐसे में इस बीज को खरीद कर आप रागी की खेती कर सकते हैं.

जानिए रागी की कैसे करें खेती

रागी की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे बेस्ट मानी जाती है. इसकी खेती के लिए उचित जल निकासी वाली भूमि होनी चाहिए, क्योंकि जलभराव वाली भूमि में रागी की फसल खराब हो जाती है. इसकी खेती में सामान्य बारिश की जरूरत होती है. दरअसल, रागी के बीजों की रोपाई के लिए ड्रिल विधि को सबसे उपयुक्त माना जाता है. यदि आप छिड़काव विधि द्वारा बीजों की रोपाई करना चाहते है, तो उसके लिए आपको समतल भूमि में बीजों को छिड़क सकते हैं.

POST A COMMENT