कई राज्यों में तेजी से पैर पसार रही गर्मी, कहीं तेज हवाएं तो कहीं बारिश का अलर्ट

कई राज्यों में तेजी से पैर पसार रही गर्मी, कहीं तेज हवाएं तो कहीं बारिश का अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज तेज सतही हवा चलने का अनुमान है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. IMD के अनुसार, उत्तर भारत में 20 मार्च के बाद दिन में बेहद गर्मी महसूस होगी. हालांकि सुबह के समय मौसम का मिजाज थोड़ा नर्म रहेगा. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

Advertisement
कई राज्यों में तेजी से पैर पसार रही गर्मी, कहीं तेज हवाएं तो कहीं बारिश का अलर्टतेजी से पैर पसार रही गर्मी

मार्च के महीने में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी धूप की तपिश से गर्मी तो कभी बारिश होने से हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में तापमान ऊपर चढ़ने लगा है. कई जगहों पर लू की स्थिति भी देखने को मिलने लगी है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में तेज हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही यूपी, बिहार, राजस्थान, झारखंड में बारिश के आसार जताए गए हैं. IMD के अनुसार, उत्तर भारत में 20 मार्च के बाद दिन में बेहद गर्मी महसूस होगी. हालांकि सुबह के समय मौसम का मिजाज थोड़ा नर्म रहेगा. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं

आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज तेज सतही हवा चलने का अनुमान है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. इलाके के न्यूनतम तापमान की बात करें तो आज यानी बुधवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने का अनुमान है. वहीं, गुरुवार से तापमान में कमी और बढ़ोतरी जारी रहेगी. इस हफ्ते न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तो वहीं अधिकतम 37 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है और बारिश जैसी स्थिति दूर-दूर तक नहीं बन रही है.

सबसे गर्म शहर रहा बौध

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में धूप की तपिश बढ़ने के साथ ही गर्मी भी बढ़ने लगी है. साथ ही तापमान भी तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को देश में सबसे गर्म शहर ओडिशा का बौध रहा. यहां लू जैसे हालात दर्ज किए गए. बौध में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मार्च के महीने में काफी अधिक है.

ये भी पढ़ें:- तेज हवाओं से खराब हो सकती हैं बागवानी फसलें, IMD ने बचाव के लिए दिए ये सुझाव

राजस्थान में बदलेगा मौसम

फिर से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में उत्तरी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 20 मार्च को राज्य के उत्तरी भागों में एक बार फिर बादल छाए रहने और मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती है.

हिमाचल में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार तक बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में मंगलवार से पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा. पंडोह, चंबा और डलहौजी में हल्की बारिश हुई जबकि कांगड़ा में गरज के साथ बारिश हुई. वहीं, मौसम विभाग ने लाहौल और स्पीति, किन्नौर और चंबा के ऊंचे इलाकों के अलग-अलग स्थानों पर बुधवार से शुक्रवार तक हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है.

इन राज्यों में बरसेंगे बादल

अगले 7 दिनों के दौरान असम, मेघालय नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बादल गरजने, हवा चलने और छिटपुट से लेकर हल्की, मध्यम बारिश की स्थिति बन रही है. दरअसल, निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर उत्तरी छत्तीसगढ़ से विदर्भ तक एक द्रोणिका रेखा बनी हुई है, जिसके कारण पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में गरज, चमक के साथ छिटपुट से लेकर हल्की बारिश होने की संभावना है.

 
POST A COMMENT