पूर्वी और मध्य भारत में 20 से 22 मार्च 2025 तक मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश, तेज हवाएं, बिजली और बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि से गंभीर प्रभाव पड़ सकता है. इस मौसम का असर खास तौर पर कृषि, बागवानी और पशुपालन से जुड़े लोगों के जीवन पर देखने को मिल सकता है. ऐसे में किसानों की खड़ी फसलों और बागवानी को बर्बाद होने से बचाने के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने एडवाइजरी जारी की है, ताकि किसानों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके. IMD की ओर से जारी इस एडवाइजरी में किसानों को कठोर मौसम से फसलों को बचाने के बारे में जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं क्या है वो जानकारी.
तेज हवाओं और ओलावृष्टि के कारण सबसे ज्यादा प्रभाव कृषि क्षेत्र पर पड़ने की संभावना है. विशेष रूप से गेहूं, चना और मसूर जैसी खड़ी फसलों पर भारी बारिश का असर देखा जा सकता है. ओलावृष्टि से फसलों को क्षति हो सकती है और नुकसान की स्थिति में किसानों को अपनी फसलों के नुकसान की संभावना बढ़ सकती है. इस मौसम में अत्यधिक सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें: यूपी में अब मोबाइल केंद्र के जरिए होगी गेहूं की खरीद, 2.65 लाख से अधिक किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
तेज हवाओं और बारिश के कारण बागवानी फसलों को भी नुकसान हो सकता है. आम, आमला, संतरा, और अन्य बागवानी फसलों को खासा नुकसान हो सकता है. तेज हवाओं से इन फसलों के पेड़ गिर सकते हैं और फल गिरने की संभावना बढ़ सकती है. इससे फसल का उत्पादन कम हो सकता है.
ये भी पढ़ें: यूपी में बारिश-ओले से किसानों की फसलें हुई प्रभावित, CM योगी ने अधिकारियों से तलब की रिपोर्ट
इस मौसम में बिजली गिरने की भी संभावना है, जो खेतों, बागों और खुले क्षेत्रों में विशेष खतरे का कारण बन सकती है. ऐसे में पशुओं को खुले में ना बांधें. इसके अलावा, गरज के साथ बारिश किसानों और स्थानीय निवासियों के लिए भी खतरे की घंटी हो सकती है. बिजली गिरने के कारण आग लगने की घटनाएं भी हो सकती हैं.
20 से 22 मार्च 2025 के बीच पूर्वी और मध्य भारत में मौसम में बदलाव की संभावना है, जो कृषि, बागवानी और आम जन-जीवन पर प्रभाव डाल सकता है. किसानों और स्थानीय निवासियों को इस दौरान अपनी फसलों, बागवानी और घरों को बचाने के लिए सुरक्षा उपायों को अपनाना चाहिए. इसके अलावा, यातायात और यात्रा के दौरान भी सावधानी बरतना आवश्यक है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today