उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में अचानक ओले गिरने के साथ हुई बारिश की वजह से फसलों को नुकसान की खबर है. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में हुई बारिश के दृष्टिगत अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें. सीएम योगी ने फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने को कहा है ताकि किसानों को बर्बाद हुई फसल का मुआवजा समय पर मिल सके. प्रदेश सरकार पहले भी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने में सक्रिय रही है.
बताया जा रहा है कि तेज बारिश और हवाओं के प्रभाव से खड़ी फसलों को प्रभाव पड़ सकता है. इसके अलावा आम की फसल को भी इस प्रकार की बारिश और ओले से प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि इससे खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. उधर, गोरखपुर और अंबेडकरनगर के साथ यूपी की राजधानी लखनऊ में भी बारिश हुई है. पूर्वी जिलों के साथ मौसम के बदले मिजाज ने पश्चिमी यूपी के जिलों को भी प्रभावित किया है. बीते दिनों कई जिलों में बारिश देखने को मिली है.
मार्च के महीने में गेंहू, सरसों, चना, मटर जैसी फसलें पकने की कगार पर होती हैं. ऐसे में अचानक बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया. कई जिलों में किसानों ने अपनी तैयार फसलें कटाई के लिए खेतों में रखी थीं, लेकिन बारिश के कारण वे बर्बाद हो गईं. मुख्यमंत्री ने राजस्व और कृषि अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रभावित किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझें और जल्द से जल्द राहत राशि देने की प्रक्रिया शुरू करें.
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी यूपी में भी पिछले दिनों में बारिश का असर देखने को मिला है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अचानक बढ़ी गर्मी के बीच बारिश ने लोगों को तो राहत तो दी है, लेकिन किसानों के लिए मुश्किल बढ़ी है. आसमान से गिरते ओले खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. बारिश और तेज हवाओं से खड़ी फसलों के गिरने का अंदेशा भी जताया जा रहा है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 21 मार्च से प्रदेश में मौसम बदल सकता है. 21 मार्च को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है.
ये भी पढ़ें-
यूपी में आज से चलेंगी तेज हवाएं, 21 मार्च से एक बार फिर बारिश की संभावना, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश के आसार, ओडिशा में लू का अलर्ट जारी
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today